टैंकर के पानी पर आश्रित हैं नाला रोड के निवासी
हाल हिंदपीढ़ी स्थित नाला रोड का, सप्लाई पाइपलाइन से आता है गंदा पानी, पानी लेने के लिए जूझते हैं लोग रांची : बढ़ रही गरमी के बीच शहर में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. कहीं लोग निगम के चापानल पर आश्रित हैं तो कहीं निजी बोरिंग पर. परंतु इस गरमी ने हिंदपीढ़ी स्थित […]
हाल हिंदपीढ़ी स्थित नाला रोड का, सप्लाई पाइपलाइन से आता है गंदा पानी, पानी लेने के लिए जूझते हैं लोग
रांची : बढ़ रही गरमी के बीच शहर में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. कहीं लोग निगम के चापानल पर आश्रित हैं तो कहीं निजी बोरिंग पर. परंतु इस गरमी ने हिंदपीढ़ी स्थित नाला रोड के लोगों का जीना मुहाल कर दिया है.
गरमी के आने से पूर्व ही मोहल्ले के 100 से अधिक घरों के बोरिंग जहां सूख गये. वहीं मोहल्ले व उसके आसपास में निगम द्वारा लगाये गये आधा दर्जन से अधिक चापानल भी खराब हो गये हैं. मोहल्ले के लोगों की उम्मीद निगम की सप्लाइ पाइपलाइन पर थी. परंतु इस सप्लाइ पानी से मिलने वाला पानी इतना गंदा है कि उसे पीना तो दूर की बात उससे नहाना भी संभव नहीं है.
टैंकर के पानी पर आश्रित हैं मोहल्ले के लोग
मोहल्ले की तीन हजार से अधिक की आबादी अब पूरी तरह से निगम के टैंकर पर आश्रित हो गयी है.मोहल्ले में प्रतिदिन निगम के टैंकर दो बार पानी लेकर आते हैं. पानी आने के बाद तो मानो यहां पानी लेने के लिए भागमभाग की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. हर व्यक्ति एक दूसरे से पहले पानी लेना चाहता है इसी कड़ी में कभी कभार आपस में लोगों में झगड़ा भी हो जाता है.