दूसरे दिन भी बिजली गुल रही

बिजली संकट : तेज बारिश से पेड़ टूटने, तार गिर जाने के कारण आपूर्ति बंद रांची : राजधानी के बड़े इलाके में दूसरे दिन भी बिजली गुल हो गयी. जिससे इन इलाकों के उपभोक्ता परेशान रहे. बुधवार दोपहर में दो से तीन बजे तक बारिश व बिजली चमकने के कारण अधिकतर सब-स्टेशनों से बिजली की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2015 6:41 AM
बिजली संकट : तेज बारिश से पेड़ टूटने, तार गिर जाने के कारण आपूर्ति बंद
रांची : राजधानी के बड़े इलाके में दूसरे दिन भी बिजली गुल हो गयी. जिससे इन इलाकों के उपभोक्ता परेशान रहे. बुधवार दोपहर में दो से तीन बजे तक बारिश व बिजली चमकने के कारण अधिकतर सब-स्टेशनों से बिजली की आपूर्ति एक घंटे तक बंद कर दी गयी थी.
हटिया ग्रिड से आपूर्ति की जानेवाली टाटीसिलवे व कांके लाइन से दिन के लगभग 1.55 बजे से बिजली बंद थी. जिस कारण कई इलाकों के उपभोक्ता परेशान रहे. बेड़ो से दिन के 1.40 से 8.30 बजे तक व विधानसभा सब-स्टेशन से शाम 5.55 से रात आठ 10 बजे तक बिजली गुल रही. इन सब-स्टेशनों से शाम साढ़े छह बजे से रात सवा नौ बजे तक बिजली गुल हो गयी थी.
33 केवी कुसई सब-स्टेशन से प्रात: पांच बजे 33 केवी लाइन में खराबी आ जाने के कारण दिन के लगभग ग्यारह बजे तक बिजली बंद रही. इस अवधि में स्वर्ण रेखा नदी के पास 33 केवी लाइन में पेड़ की डाली आ जाने व पिन इंश्यूलेटर पंर हो जाने के कारण बिजली गुल हो गयी थी. वहीं 11 केवी डोरंडा, अनंतपुर सहित अन्य लाइनों में पेड़ की डाली गिर जाने, तार टूट जाने के कारण बिजली गुल हो गयी थी.
नेपाल हाउस, अरविंदो नगर सहित बड़े इलाके में लोगों ने 28 घंटे बाद बिजली मिलने की बात कही. उपभोक्ताओं ने कहा कि बीच में थोड़ी देर के लिए बिजली आयी थी लेकिन फिर काट दी गयी. रातू रूलर फीडर से भी बुधवार को बिजली की कटौती की जाती रही. इससे जुड़े काठीटांड़, न्यू पिर्रा और अन्य इलाकों में बिजली आती-जाती रही.
33 केवी आरएमसीएच सब-स्टेशन से दिन में बारिश के कारण एक घंटे व अन्य खराबी को दूर करने के कारण बिजली की आपूर्ति थोड़ी देर बंद हुई थी. कई इलाकों में देर रात बिजली की आपूर्ति बहाल की गयी.
मेकन सब-स्टेशन के परास टोली फीडर से रात आठ बजे बिजली की आपूर्ति बहाल की गयी. उपभोक्ताओं ने कहा कि इससे पानी आदि की दिक्कत हो गयी थी. वहीं काम काज भी ठप हो गया था. बिरसा फीडर से रात साढ़े आठ बजे से स्थानीय खराबी को दूर करने के कारण बिजली गुल थी.
वहीं मेकन कॉलोनी में आयी खराबी के कारण रात 8.10 बजे से बिजली गुल थी. बीती रात यहां खराबी आने के कारण बिजली गुल हो गयी थी. 33 केवी अरगोड़ा सब-स्टेशन के अशोक नगर व पॉलिटेक्निक सब-स्टेशन के मेन रोड फीडर से पेड़ व होर्डिग गिर जाने के कारण बिजली गुल हो गयी थी. इसे बहाल कर दिया गया.
33 केवी कोकर ग्रामीण सब-स्टेशन, कोकर शहरी, विकास व आरएमसीएच सब-स्टेशन से भी उपभोक्ताओं ने बाधित रूप से बिजली मिलने की शिकायत की है. एयरपोर्ट सब-स्टेशन में मंगलवार को बिजली गिरने से जल गये ट्रांसफारमर को बुधवार को बदल कर बिजली बहाल कर दी गयी.
वहीं राजधानी के कई अन्य इलाकों में बारिश के बाद लाइन में खराबी आ गयी थी व बीती रात लाइन में आयी खराबी को ठीक कर बिजली बहाल कर दी गयी. वहीं कई स्थानीय खराबी को गुरुवार को दूर किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version