Advertisement
30 लाख रुपये फिरौती के लिए व्यवसायी की बेटी का अपहरण
रांची : लालपुर क्षेत्र के व्यवसायी गणोश साहू की पुत्री निधि कुमारी (27 वर्ष) को रिहा करने के एवज में अपहरणकर्ताओं ने 30 लाख रुपये फिरौती की मांग की है. यह मांग अपहृत छात्र के मोबाइल फोन से परिजनों को फोन व एसएमएस कर की गयी है. फोन करनेवाले ने फिरौती की रकम नहीं देने […]
रांची : लालपुर क्षेत्र के व्यवसायी गणोश साहू की पुत्री निधि कुमारी (27 वर्ष) को रिहा करने के एवज में अपहरणकर्ताओं ने 30 लाख रुपये फिरौती की मांग की है. यह मांग अपहृत छात्र के मोबाइल फोन से परिजनों को फोन व एसएमएस कर की गयी है.
फोन करनेवाले ने फिरौती की रकम नहीं देने पर 17 मई तक छात्र को जान से मारने की धमकी दी है. लड़की के भाई अभिषेक कुमार ने लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर, फिरौती की रकम मांगे जाने की सूचना के बाद पुलिस ने लड़की की तलाश शुरू कर दी है.
फिलहाल पुलिस उसके मोबाइल के लोकेशन का पता लगा रही है. पुलिस इस बात की छानबीन कर रही है कि यदि सही मायने में लड़की का अपहरण हुआ है, तो इसमें किस गिरोह का हाथ है. पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि इस पूरे मामले में कहीं निधि की भी तो संलिप्तता नहीं है. पुलिस के अनुसार लड़की के नंबर से गत 29 अप्रैल को उसकी मां को कॉल किया था और 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी.
इसके बाद अन्य परिजनों को भी फोन किया गया. गत सात मई को अंतिम बार रुपये की मांग करते हुए अज्ञान ने कॉल किया था.
16 मार्च से गायब है निधि
गणोश साहू न्यू नगड़ा टोली के रहनेवाले हैं, लेकिन उनकी पुत्री निधि एक लॉज में रह कर पढ़ाई करती थी. भाई अभिषेक के अनुसार निधि गत 16 मार्च की शाम सात बजे हॉस्टल से निकली थी, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी.
परिजनों ने जब हॉस्टल की अन्य लड़कियों से जानकारी ली थी, तब पता चला कि वह एक कार्यक्रम में शामिल होने की बात कह निकली थी. बाद में परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. उसके बाद परिजनों ने 25 मार्च को इसकी जानकारी लालपुर पुलिस को दी थी. शिकायत पर थाने में सनहा दर्ज कर स्टेशन डायरी इंट्री की गयी थी.
कॉल डिटेल में सिर्फ परिजनों से बात होने की पुष्टि
निधि के गायब होने को लेकर सनहा दर्ज किया गया था. उसके बाद जांच की जिम्मेवारी जमादार पी हेम्ब्रोम को मिली थी. जांच में उन्होंने मोबाइल नंबर का कॉल डिटेल रिकॉर्ड निकला था. जमादार के अनुसार सीडीआर में निधि के नंबर से सिर्फ परिजनों से संपर्क होने की बात सामने आयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement