आदिवासी राज्यपाल पर प्रधानमंत्री को बधाई दी
रांची : कुरमाली भाषा परिषद, ठेबले उरांव स्मारक समिति, झारखंड बुद्धिजीवी संघर्ष मोरचा की संयुक्त बैठक बुधवार को कांके रोड में हुई. बैठक की अध्यक्षता डॉ जितेंद्र सिंह व संचालन डॉ अशोक उरांव ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परिषद के संयोजक डॉ राजाराम महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री ने झारखंड जैसे पिछड़े व […]
रांची : कुरमाली भाषा परिषद, ठेबले उरांव स्मारक समिति, झारखंड बुद्धिजीवी संघर्ष मोरचा की संयुक्त बैठक बुधवार को कांके रोड में हुई. बैठक की अध्यक्षता डॉ जितेंद्र सिंह व संचालन डॉ अशोक उरांव ने किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परिषद के संयोजक डॉ राजाराम महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री ने झारखंड जैसे पिछड़े व आदिवासी बहुल राज्य में एक आदिवासी महिला को राज्यपाल बनाया है. यह हम सभी झारखंडवासियों के लिए गर्व की बात है.
वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस निर्णय पर संगठन आभार प्रकट करता है. बैठक में दिलीप तेतरवे, शिवशंकर उरांव, नरेश महतो, डॉ जीतू मुंडा, डॉ समीर प्रसाद, डॉ एचएन सिंह, प्रो गोवर्धन मेहता व अन्य उपस्थित थे.