एमबीए विभाग में तालाबंदी

रांचीः रांची विवि अंतर्गत इंस्टीटय़ूट ऑफ मैनेजमेंट सेंटर में बुधवार को एक शिक्षिका द्वारा छात्र से र्दुव्‍यवहार की शिकायत के बाद सभी विद्यार्थियों ने अपराह्न् तीन बजे एमबीए कोर्स की कक्षा का बहिष्कार करते हुए विभाग में तालाबंदी कर दी. शिक्षकों व कर्मचारियों को अंदर ही रहने दिया. विद्यार्थी इतने उत्तेजित थे कि निदेशक डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2013 4:29 AM

रांचीः रांची विवि अंतर्गत इंस्टीटय़ूट ऑफ मैनेजमेंट सेंटर में बुधवार को एक शिक्षिका द्वारा छात्र से र्दुव्‍यवहार की शिकायत के बाद सभी विद्यार्थियों ने अपराह्न् तीन बजे एमबीए कोर्स की कक्षा का बहिष्कार करते हुए विभाग में तालाबंदी कर दी. शिक्षकों व कर्मचारियों को अंदर ही रहने दिया. विद्यार्थी इतने उत्तेजित थे कि निदेशक डॉ एसके सिंह को भी अंदर नहीं जाने दिया.

विद्यार्थी शिक्षिका पर माफी मांगने के लिए दबाव डाल रहे थे. इस बीच कई छात्र संगठनों के सदस्य भी विभाग पहुंच गये और हंगामा करने लगे. तालाबंदी को लेकर विद्यार्थी आपस में ही भिड़ गये. कुछ छात्र ताला खोलने की बात कह रहे थे कि जबकि कुछ छात्र माफी मांगे बिना ताला नहीं खोलने पर अड़े थे. निदेशक ने विद्यार्थियों को वार्ता के लिए अंदर चलने का आग्रह किया. ताला खोलने के बाद सभी विद्यार्थी, शिक्षक, कर्मचारी वार्ता में शामिल हुए.

छात्र ने कहा कि शिक्षिका ने उन पर विभाग की अन्य छात्राओं के यूनिफॉर्म को लेकर भड़काने का आरोप लगाया और दुर्व्यवहार किया. डेढ़ घंटे की वार्ता के बाद निदेशक ने घटना पर दुख व्यक्त किया, जबकि शिक्षिका ने विद्यार्थियों से माफी मांगी. विद्यार्थियों के आचरण से शिक्षिका रोने लगी. निदेशक ने विद्यार्थियों को आश्वास्त किया कि अब विभाग में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होगी. तालाबंदी करनेवालों में एनएसयूआइ के शाहबाज खान, रौशन कुमार, जेसीएम के रोमित सिंह, अभाविप के अटल पांडेय, राजा व अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version