केंद्र और राज्य की योजनाओं की मॉनीटरिंग करें
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केंद्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं की मॉनीटरिंग करने की अपील विधायकों से की. वह गुरुवार की शाम मुख्यमंत्री आवास में भाजपा विधायकों के साथ बैठक कर रहे थे. बैठक में दो सांसद पीएन सिंह और बीडी राम भी थे. साथ ही मुख्य सचिव राजीव गौबा, कार्मिक सचिव […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केंद्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं की मॉनीटरिंग करने की अपील विधायकों से की. वह गुरुवार की शाम मुख्यमंत्री आवास में भाजपा विधायकों के साथ बैठक कर रहे थे. बैठक में दो सांसद पीएन सिंह और बीडी राम भी थे. साथ ही मुख्य सचिव राजीव गौबा, कार्मिक सचिव संतोष सतपथी, वाणिज्य कर सचिव निधि खरे समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.
बैठक में सीएम ने विधायकों की समस्याओं को सुना. अधिकतर विधायकों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से सीएम को अवगत कराया. सीएम ने उसी समय अधिकारियों को समस्या दूर करने का निर्देश दिया. बैठक में विधायक फंड के अविलंब आवंटन की मांग भी उठी.
इस पर सीएम ने कहा कि फंड का आवंटन हो जायेगा. विधायक इसका जनहित में समुचित उपयोग करें, ताकि जनता को इसका लाभ मिल सके. विधायको ने बिजली की समस्या भी उठायी. कहा कि लगातार बिजली कटने से क्षेत्र में जनता को जवाब देना पड़ता है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली सुधार की दिशा में काम हो रहा है. पीटीपीएस को एनटीपीसी के हाथों दिया गया है. जल्द ही राज्य में बिजली समस्या समाप्त हो जायेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायक न केवल योजनाओं की मॉनीटरिंग करें, बल्कि जनता को अवगत भी करायें. सरकार कई कल्याणकारी योजनाएं जनता के लिए चला रही है. ऐसे में जानकारी के अभाव में कई लोग वंचित रह जाते हैं.
सीएम ने कहा कि भविष्य में विधायकों को कोई भी बात रखनी हो तो वह सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं. सरकार सबकी सामूहिक जिम्मेवारी से चलती है. सबको जनता के लिए काम करना है. जनहित के जो भी काम होंगे, वह आगे बढ़ कर उसे पूरा करायेंगे.
श्रमिकों का पंजीयन करायें
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य के सभी सांसदों व विधायकों को पत्र लिख कर असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के पंजीयन कराने की अपील की है. उन्होंने लिखा है कि श्रम विभाग द्वारा श्रम शक्ति पहचान अभियान एक मई से आरंभ किया गया है. इसके तहत असंगठित क्षेत्र के कर्मकार, श्रमिकों की पहचान कर पंजीयन कराना है.
सीएम ने लिखा है असंगठित क्षेत्र के कामगारों के कल्याण के लिए सरकार सतत प्रयत्नशील है. इसी क्रम में कार्यरत कामगारों को चिह्न्ति कर उनका निबंधन कराया जाना है तथा निबंधन के उपरांत उन्हें स्मार्ट कार्ड प्रदान किया जाना है. झारखंड में कुल जनसंख्या में से 85 प्रतिशत से ज्यादा संख्या असंगठित क्षेत्र में कार्यरत है.
कई लाभ मिलेंगे
सीएम ने लिखा है कि अंसगठित क्षेत्र के कर्मकारों को निबंधन के बाद इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना, राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना,आम आदमी बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, हस्तकरघा बुनकर समग्र कल्याण योजना, महात्मा गांधी बुनकर बीमा योजना एवं राष्ट्रीय मछुआरा कल्याण कार्यक्रम जैसी योजनाओं के लाभ मिलेंगे. सीएम ने लिखा है कि असंगठित श्रमिकों का निबंधन कर स्मार्ट कार्ड निर्गत करने की कार्रवाई की जा रही है. यह आधार पहचान आधारित योजना है.
बताया गया कि प्रवासी मजदूरों के निधन होने या विकलांग होने की होने की स्थिति में 1.50 लाख रुपये का भुगतान आश्रितों को किया जायेगा. सीएम ने जनप्रतिनिधियों ने आग्रह किया है कि श्रम शक्ति पहचान अभियान में सहयोग करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में श्रमिकों को निबंधन हो सके.
प्रदेश स्तरीय बैठक में हुआ निर्णय, 30 जून तक चलेगा महासंपर्क अभियान
केंद्र की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य
अब रशीद के माध्यम से लोगों को बनाया जायेगा सदस्य
रांची : प्रदेश भाजपा ने नये सदस्यों को कार्यकर्ता बनाने को लेकर महासंपर्क अभियानशुरू कर दिया है. यह अभियान 30 जून तक चलेगा. इसकी शुरुआत गुरुवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित भाजपा की प्रदेश स्तरीय बैठक से हुई.
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव, मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा, प्रदेश संगठन महामंत्री राजेंद्र सिंह समेत सांसद, मंत्री, विधायक, जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष, विधानसभा चुनाव में भाजपा के घोषित प्रत्याशियों ने हिस्सा लिया.
प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय ने बताया कि इस अभियान के तहत पार्टी के कार्यकर्ता केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे. अब पार्टी की ओर से रशीद के माध्यम से लोगों को सदस्य बनाया जायेगा.
डॉ राय ने बताया कि 10.50 करोड़ सदस्य बना कर भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है. झारखंड में भाजपा सदस्यों की संख्या साढ़े छह लाख से बढ़ कर 45 लाख हो गयी है. वैसे जगह जहां मोबाइल टावर नहीं है. पार्टी के सदस्य लोगों को रशीद से सदस्य बनायेंगे. पार्टी हर हाल में 50 लाख के निर्धारित लक्ष्य को हासिल करेगी.
प्रधानमंत्री के एक वर्ष का कार्यकाल जन कल्याण दिवस के रूप में मनेगा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक वर्ष के कार्यकाल को भाजपा जन कल्याण दिवस के रूप में मनायेगी. 26 से 28 मई तक प्रदेश से लेकर प्रखंड स्तर नुक्कड़ सभा, आमसभा, गोष्ठी का आयोजन कर जनता को केंद्र सरकार की शुरू की गयी जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना, अटल पेंशन योजना आदि की जानकारी दी जायेगी.
इधर महासंपर्क अभियान को लेकर जिला स्तर पर 19 से 24 मई तक कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. इसमें प्रखंड स्तर के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जायेगा.
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पीएम से मिलेंगे राज्य के भाजपा सांसद : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भाजपा की प्रदेश स्तरीय बैठक के बाद राज्य के भाजपा विधायकों के साथ अलग से बैठक की.
इसमें सांसद योजना के तहत राज्य में होने वाले कार्यो पर विचार विमर्श किया गया. वैसी योजना जो वर्षो से लंबित है, उसे शीघ्र पूरा कराने का निर्णय लिया गया. इसको लेकर भाजपा सांसद मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे.
विपक्षी दलों के पास नहीं है मुद्दा, कर रहे झूठा प्रचार
डॉ रवींद्र राय ने कहा कि कांग्रेस, झामुमो, झाविमो, राजद समेत अन्य विपक्षी दलों के पास कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है. वे लोग भूमि अधिग्रहण बिल के नाम पर लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं.
इनकी ओर से झूठा प्रचार किया जा रहा है. केंद्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि अजिर्त की गयी एक इंच भूमि प्राइवेट व्यक्ति या कॉरपोरेट घरानों को नहीं दी जायेगी. जमीन का इस्तेमाल तालाब, नहर, सड़, बिजली, स्कूल समेत अन्य जन उपयोगी कार्यो के लिए किया जायेगा.