पत्नी की क्लीनिक में मरीज भेजते हैं डॉ मृत्युंजय सिंह, निलंबित करें

मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने सीएम और स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र रांची : जल संसाधन तथा पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने सदर अस्पताल, रामगढ़ के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मृत्युंजय कुमार सिंह को निलंबित करने का आग्रह किया है. उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी को पत्र लिखा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 6:18 AM
मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने सीएम और स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र
रांची : जल संसाधन तथा पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने सदर अस्पताल, रामगढ़ के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मृत्युंजय कुमार सिंह को निलंबित करने का आग्रह किया है. उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी को पत्र लिखा है.
इसमें कहा गया है कि डॉ सिंह सरकारी अस्पताल में सुविधाओं का अभाव बता कर मरीज के परिजनों को अपनी पत्नी डॉ अनुपमा सिंह के गुरु कृपा नर्सिग होम में भेजते हैं.
श्री चौधरी ने उदाहरण दिया है कि ग्राम कैथा के रहने वाले सुनील कुमार ने अपनी पुत्री इंदू वर्मा को प्रसव के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया था. पर डॉ सिंह ने इंदू वर्मा को अपनी पत्नी के नर्सिग होम में भरती करने को कहा. इसके बाद सुनील कुमार ने अपनी पुत्री को गुरु कृपा में भरती करा दिया. फिर डॉ अनुपमा ने कहना शुरू किया कि जच्च व बच्च को खतरा है, तुरंत ऑपरेशन करना होगा. मंत्री के अनुसार, डॉ दंपती की बात नहीं मानने तथा गर्भवती को वहां से हटा लेने की बात कहने पर इंदू के परिजनों पर नर्सिग होम कर्मियों ने हमला कर दिया.
श्री चौधरी ने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए मुख्यमंत्री से कार्रवाई करने का कहा है. मंत्री के अनुसार, पूर्व में भी डॉ मृत्युंजय कुमार सिंह पर सरकारी अस्पताल में उपलब्ध कराये गये उपकरणों का दुरुपयोग करने तथा सरकारी अस्पताल में समय न देने का आरोप लग चुका है. श्री चौधरी ने इस आशय का पत्र स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी को भी लिखा है.

Next Article

Exit mobile version