आवास बोर्ड की जमीन मामले में बोले सीपी सिंह कोई तथ्य नहीं छिपाया, हलफनामे में भी है जिक्र
रांची: नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री सीपी सिंह ने कहा : आवास बोर्ड की हरमू स्थित जमीन खरीदने के मामले को कभी नहीं छिपाया. वर्ष 2009 और 2014 के चुनावी शपथ पत्र में इसका जिक्र किया है. वर्ष 2010-11 से अब तक इनकम टैक्स रिटर्न में भी इसका जिक्र करता आ रहा हूं. […]
रांची: नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री सीपी सिंह ने कहा : आवास बोर्ड की हरमू स्थित जमीन खरीदने के मामले को कभी नहीं छिपाया. वर्ष 2009 और 2014 के चुनावी शपथ पत्र में इसका जिक्र किया है. वर्ष 2010-11 से अब तक इनकम टैक्स रिटर्न में भी इसका जिक्र करता आ रहा हूं.
जहां तक शपथ पत्र में झूठ बोलने की बात है, मेरी जानकारी में कोई शपथ पत्र नहीं है. अगर इसमें कोई गलत है, तो कानून अपना काम करने के लिए स्वतंत्र है. शुक्रवार को अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में श्री सिंह ने यह जानकारी दी.
श्री सिंह ने कहा कि झामुमो विधायक कुणाल षाड़ंगी और केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने उन पर गुड़गांव, पुरी और कोलकाता में संपत्ति होने के आरोप लगाये हैं, जो बेबुनियाद है. यह तथ्यहीन खबर है. ऐसा आरोप लगानेवाले पर एक-दो दिनों के अंदर मानहानि का मुकदमा दर्ज किया जायेगा. श्री सिंह प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अपने ऊपर लगे आरोपों पर भावुक हो गये. उन्होंने कहा कि रांची और पलामू छोड़ कर उनकी कहीं कोई चल और अचल संपत्ति नहीं है.