संयम रखें सुखदेव भगत
रांची: कांग्रेस के अंदर नेताओं के बीच घमसान मचा है. प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद प्रदीप बलमुचु और वर्तमान अध्यक्ष सुखदेव भगत के बीच मतभेद उजागर हो गया है. बलमुचु ने श्री भगत पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको बड़ी जिम्मेवारी मिली है. संयम से बात करें. आवेश और अति उत्साह में […]
रांची: कांग्रेस के अंदर नेताओं के बीच घमसान मचा है. प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद प्रदीप बलमुचु और वर्तमान अध्यक्ष सुखदेव भगत के बीच मतभेद उजागर हो गया है. बलमुचु ने श्री भगत पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको बड़ी जिम्मेवारी मिली है. संयम से बात करें. आवेश और अति उत्साह में बयान दे रहे हैं.
मैंने कभी कोई गलत बात नहीं की. मैंने कहा था कि झारखंड में ब्यूरोक्रेट्स शासन चला रहे हैं. मैंने पिछले 12 साल के संदर्भ में ये बातें कहीं थी. मैंने कहा कि राज्य में नेताओं ने कभी शासन नहीं चलाया, ब्यूरोक्रेट्स शासन चलाते रहे हैं. वर्तमान मंत्रियों पर मेरी कोई टिप्पणी नहीं थी. प्रदेश अध्यक्ष को मेरी पूरी बात समझनी चाहिए. अध्यक्ष बने हैं, तो अनुभव का परिचय दें.
सुखदेव भगत कहते हैं कि पार्टी फोरम में बात रखें. अध्यक्ष को बताना चाहिए कि उन्होंने कौन सा फोरम बनाया है. अब तक प्रदेश कांग्रेस में कमेटी नहीं बनी. अपनी बात कहां रखें. प्रदेश में बात रखने के लिए कौन सा फोरम है. श्री बलमुचु ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रभारी से मिल कर समय-समय पर अपनी बातें रखता रहा हूं.