छुट्टी में भी कार्यालय खोल कर किया टेंडर का निष्पादन
रांची: शनिवार को छुट्टी के दिन ग्रामीण कार्य विभाग के अधीनस्थ जेएसआरआरडीए का कार्यालय खोल कर टेंडर निष्पादन का काम किया गया. विभाग के पास प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से संबंधित 111 पैकेज का टेंडर पेंडिंग है. तीन माह से इसका टेंडर फाइनल नहीं हो रहा था. इधर मुख्यमंत्री ने विभागों को टेंडर का निष्पादन […]
रांची: शनिवार को छुट्टी के दिन ग्रामीण कार्य विभाग के अधीनस्थ जेएसआरआरडीए का कार्यालय खोल कर टेंडर निष्पादन का काम किया गया. विभाग के पास प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से संबंधित 111 पैकेज का टेंडर पेंडिंग है. तीन माह से इसका टेंडर फाइनल नहीं हो रहा था. इधर मुख्यमंत्री ने विभागों को टेंडर का निष्पादन तेजी से करने का निर्देश दिया. उन्होंने टेंडर नहीं लटकाने को कहा है. इसके बाद से विभाग रेस हो गया है. आनन-फानन में छुट्टी के दिन भी कार्यालय खोल कर काम होता रहा.
जानकारी के मुताबिक, इन योजनाओं की लागत करीब 300 करोड़ रुपये है. इस वित्तीय वर्ष में करीब 48 पैकेज का टेंडर फाइनल हुआ था. इसके बाद से सारे टेंडर को लटका कर रखा गया था. शनिवार को निष्पादन की कुछ प्रक्रिया की गयी. यह प्रयास किया जा रहा है कि सारे टेंडर का निष्पादन हो जाये, ताकि उन पर काम शुरू हो सके.
विलंब हुआ, तो लटकेगा काम : अगर टेंडर निष्पादन में देरी हुई, तो सारा काम फंस जायेगा. यानी काम बरसात के बाद शुरू करना पड़ेगा. विभागीय अभियंताओं के मुताबिक, टेंडर निष्पादन के बाद एग्रीमेंट व कार्यादेश देते-देते बरसात आ जायेगी.