टीएसी की बैठक में होगी स्थानीय नीति पर चर्चा
रांची: झारखंड जनजातीय परामर्शदातृ परिषद (टीएसी) की आगामी बैठक में स्थानीय नीति पर बहस होगी. आठ महीने बाद हो रही बैठक के दौरान कार्मिक, प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से तैयार किये गये स्थानीय नीति के प्रारूप पर सदस्य चर्चा करेंगे. इतना ही नहीं स्थानीय नीति से जनजातीय आबादी का कैसे विकास हो अथवा विकास […]
रांची: झारखंड जनजातीय परामर्शदातृ परिषद (टीएसी) की आगामी बैठक में स्थानीय नीति पर बहस होगी. आठ महीने बाद हो रही बैठक के दौरान कार्मिक, प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से तैयार किये गये स्थानीय नीति के प्रारूप पर सदस्य चर्चा करेंगे. इतना ही नहीं स्थानीय नीति से जनजातीय आबादी का कैसे विकास हो अथवा विकास योजनाओं का लाभ उन तक कैसे पहुंचे, इस पर गंभीरता से विमर्श किया जायेगा.
कल्याण विभाग की ओर से आयोजित बैठक को लेकर सभी विभागों से रिपोर्ट मंगायी जा रही है. बैठक के लिए तय एजेंडा मुख्यमंत्री रघुवर दास की सहमति के लिए भेजा गया है. टीएसी की पिछली बैठक तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यकाल में 27 सितंबर को हुई थी. राज्य में नयी सरकार बनने के बाद न सिर्फ टीएसी का पुनर्गठन किया गया है, बल्कि पुनर्गठित परिषद की पहली बैठक 20 मई को होगी.
विकास परिषद के गठन पर भी होगी चर्चा
जिला स्तरीय अनुसूचित जाति-जनजाति विकास परिषद के गठन और उसकी रूपरेखा-संरचना को भी चर्चा का विषय बनाया गया है. विभिन्न उप समितियों के कार्यकलापों पर भी चर्चा की जायेगी.