अपग्रेड हाइस्कूल में शिक्षक नियुक्ति: सफल हुए 57 की नियुक्ति अनुशंसा हो सकती है रद्द
रांची: अपग्रेड उच्च विद्यालय शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में सफल 57 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की अनुशंसा रद्द हो सकती है. झारखंड हाइकोर्ट के 21 अप्रैल के आदेश के अनुरूप रिजल्ट संशोधित होने की स्थिति में 73 नये अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए चयनित होंगे. इसके लिए पूर्व में अनुशंसित 57 अभ्यर्थियों की अनुशंसा रद्द करनी होगी. वहीं […]
रांची: अपग्रेड उच्च विद्यालय शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में सफल 57 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की अनुशंसा रद्द हो सकती है. झारखंड हाइकोर्ट के 21 अप्रैल के आदेश के अनुरूप रिजल्ट संशोधित होने की स्थिति में 73 नये अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए चयनित होंगे. इसके लिए पूर्व में अनुशंसित 57 अभ्यर्थियों की अनुशंसा रद्द करनी होगी. वहीं 16 सीट रिक्त हैं.
इस सप्ताह भेजना है रिजल्ट : झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 18 मार्च को शिक्षक नियुक्ति का रिजल्ट जारी किया था. 1859 सफल अभ्यर्थियों के नाम मानव संसाधन विकास विभाग को भेजे गये थे. इनमें वैसे अभ्यर्थी, जो वर्ष 2010-11 या उससे पूर्व में शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा में सफल हुए थे और जैक की ओर से निर्धारित समय पर प्रमाण पत्र जमा नहीं कर सके थे, उनका रिजल्ट रिजेक्ट कर दिया गया था. रिजल्ट रिजेक्ट होने के बाद इन अभ्यर्थियों ने हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी. हाइकोर्ट ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल से चार सप्ताह के अंदर इस मामले में विधि सम्मत निर्णय लेने व संशोधित रिजल्ट राज्य सरकार को भेजने का निर्देश दिया है. तीन सप्ताह का समय बीत गया है. इस सप्ताह जैक को रिजल्ट विभाग को भेजना है.
क्यों रिजेक्ट हुआ था रिजल्ट : शिक्षक नियुक्ति रिजल्ट में लगभग 100 वैसे अभ्यर्थी का रिजल्ट रिजेक्ट कर दिया गया था, जिन्होंने समय पर शिक्षक प्रशिक्षण पास होने का प्रमाण पत्र जमा नहीं किया था. झारखंड एकेडमिक काउंसिल का कहना है जो तिथि निर्धारित की गयी थी, उसमें अभ्यर्थियों द्वारा प्रमाण पत्र जमा नहीं किया गया.जबकि अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्होंने तय समय में प्रमाण पत्र जमा किया है. अभ्यर्थियों का कहना है कि जैक द्वारा नियुक्ति के लिए जारी विज्ञप्ति में रिजल्ट के पूर्व प्रमाण पत्र जमा करने की बात कही गयी है. रिजल्ट पूर्व प्रमाण पत्र जमा करने के बाद भी उनका रिजल्ट रिजेक्ट कर दिया गया.