जनविरोधी है भूमि अधिग्रहण अध्यादेश

ओला प्रभावितों को मुआवजा दें बेड़ो : भूमि अधिग्रहण अध्यादेश झारखंड प्रदेश के लिए खतरनाक साबित होगा. अध्यादेश जनविरोधी है. ये बातें झाजमं के केंद्रीय अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कही. वे बेड़ो प्रखंड परिसर में सोमवार को मंच द्वारा आयोजित धरना-प्रदर्शन को संबोधित कर रहे थे. बंधु तिर्की ने कहा कि अलग झारखंड राज्य बने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 6:24 AM

ओला प्रभावितों को मुआवजा दें

बेड़ो : भूमि अधिग्रहण अध्यादेश झारखंड प्रदेश के लिए खतरनाक साबित होगा. अध्यादेश जनविरोधी है. ये बातें झाजमं के केंद्रीय अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कही. वे बेड़ो प्रखंड परिसर में सोमवार को मंच द्वारा आयोजित धरना-प्रदर्शन को संबोधित कर रहे थे.

बंधु तिर्की ने कहा कि अलग झारखंड राज्य बने 15 साल हो गये, लेकिन झारखंड सरकार अब तक स्थानीय नीति और नियोजन नीति नहीं बना सकी. उन्होंने कहा कि आंधी, ओला व बारिश से उजड़े मकान व फसल के मुआवजा का भुगतान 90 दिन के अंदर नहीं होता है, तो मोरचा द्वारा आंदोलन किया जायेगा.पाड़हा राजा सिमोन उरांव ने कहा कि एक साजिश के तहत भूमि अधिग्रहण बिल लाया जा रहा है. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष नवल किशोर सिंह ने की.

संचालन मजकुर सिद्दीकी ने व धन्यवाद ज्ञापन मंजूर अंसारी ने किया. मौके पर मोदसिर हक, पंचु मिंज, मोहम्मद शमशाद, शंभु बैठा, मनोज, प्रो करमा, बुधराम, फिलमोन, तंजीर, सुधीर, रमेश, मीर, महेश्वर, पंचु, बंधनु, बसंती, मनकु, रीना, किरण कुजूर, संगीता तिर्की व सन्नु देवी ने विचार रखे.

Next Article

Exit mobile version