फरजी निकासी मामले की जांच
मांडर : जिला से गठित एक टीम मंगलवार को मांडर पहुंची. टीम ने प्रखंड में मनरेगा के सिंचाई कूप में फर्जी तरीके से निकासी के मामले की जांच की़ डीआरडीए के परियोजना पदाधिकारी रितुराज के नेतृत्व में गठित टीम सबसे पहले दरजीजाड़ी गांव पहुंची. वहां सिंचाई कूप के मेठ सुरेश मिंज के नाम पर कुएं […]
मांडर : जिला से गठित एक टीम मंगलवार को मांडर पहुंची. टीम ने प्रखंड में मनरेगा के सिंचाई कूप में फर्जी तरीके से निकासी के मामले की जांच की़ डीआरडीए के परियोजना पदाधिकारी रितुराज के नेतृत्व में गठित टीम सबसे पहले दरजीजाड़ी गांव पहुंची.
वहां सिंचाई कूप के मेठ सुरेश मिंज के नाम पर कुएं की खुदाई व मेटेरियल के नाम पर करीब 56 हजार की निकासी के मामले की जांच की. जांच के दौरान वहां योजना पट भी लगा हुआ नहीं मिला़ कुआं भी लगभग तीन फीट ही खोदा हुआ मिला और वहां साइज बोल्डर भी गिरा हुआ था़
इस दौरान सिंचाई कूप से संबंधित लोगों ने हंगामा भी किया़ बाद में टीम चटवल गांव भी गयी. परियोजना पदाधिकारी रितुराज ने कहा कि जांच से संबंधित रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी जायेगी. टीम में एमआइएस के जिला समन्वयक रविशंकर श्याम, बीपीओ संजय कुमार व कनीय अभियंता कमलेश शर्मा शामिल थ़े
ज्ञात हो कि प्रखंड के मनरेगा के कई सिंचाई कूप में फर्जी निकासी के मामले को लेकर भाजयुमो के रांची जिला ग्रामीण मंत्री कृष्ण मोहन कुमार ने उपायुक्त के समक्ष शिकायत दर्ज करायी थी.