profilePicture

माओवादियों से सुरक्षा दिलाये सरकार

पू सिंहभूम व सरायकेला खरसावां के लोगों ने किया प्रदर्शन, कहा रांची : दलमा आंचलिक सुरक्षा समिति के तत्वावधान में मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम एवं सरायकेला खरसावां के चार प्रखंड के लोगों ने रैली निकाल कर प्रदर्शन किया. उनकी मांग थी कि सरकार उन्हें माओवादियों से सुरक्षा प्रदान कराये. बुधवार को समिति का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 5:32 AM
पू सिंहभूम व सरायकेला खरसावां के लोगों ने किया प्रदर्शन, कहा
रांची : दलमा आंचलिक सुरक्षा समिति के तत्वावधान में मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम एवं सरायकेला खरसावां के चार प्रखंड के लोगों ने रैली निकाल कर प्रदर्शन किया. उनकी मांग थी कि सरकार उन्हें माओवादियों से सुरक्षा प्रदान कराये.
बुधवार को समिति का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिल कर उन्हें अपने मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपेगा. यह रैली रांची के मोरहाबादी मैदान से शुरू हुई, जो राजभवन के पास जाकर सभा में बदल गयी. इस अवसर पर दलमा आंचलिक सुरक्षा समिति के अध्यक्ष आसित सिंह पात्र ने कहा कि पूर्वी सिंहभूम के पटमदा एवं बोडाम, सरायकेला खरसावां के नीमडीह एवं चांडिल प्रखंड के दलमा क्षेत्र के हजारों लोग पिछले कई वर्षो से माओवादियों से त्रस्त हैं.
लोग 2009 से ही दलमा आंचलिक सुरक्षा समिति के बैनर तले माओवादियों का विरोध कर रहे हैं. पर अब माओवादियों से धमकी मिल रही है. लोग अपने जान माल की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. ऐसे में सरकार का दायित्व बनता है कि वे हमलोगों को सुरक्षा प्रदान करे.
आसित ने कहा कि चारों प्रखंड में सरकार को विकास कार्यो को भी बढ़ावा देना चाहिए. अगर सारंडा एक्शन प्लान की तर्ज पर विकास की योजना बनेगी तो माओवादियों का आधार और कमजोर होगा. इस अवसर पर हरिपदो सरदार, रामकिशन महतो, अशोक मंडल, मनोज सिंह, मनबोध आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version