प्राचार्य को तीन घंटे बंधक बनाया
विद्यार्थी परिषद के सदस्यों का प्रदर्शन, बिजली-पानी काटे रांची : एसएस मेमोरियल कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य को मंगलवार को अपने ही कार्यालय कक्ष में इतनी गरमी में बिना बिजली व पानी के करीब तीन घंटे बंद रहना पड़ा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने प्रभारी प्राचार्य एसके वर्मा को रूम में बंद कर बाहर […]
विद्यार्थी परिषद के सदस्यों का प्रदर्शन, बिजली-पानी काटे
रांची : एसएस मेमोरियल कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य को मंगलवार को अपने ही कार्यालय कक्ष में इतनी गरमी में बिना बिजली व पानी के करीब तीन घंटे बंद रहना पड़ा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने प्रभारी प्राचार्य एसके वर्मा को रूम में बंद कर बाहर में हंगामा किया. छात्रों ने कॉलेजों के अन्य विभागों में भी तालाबंदी कर दी.
परिषद के सदस्यों का कहना था कि कॉलेज में भ्रष्टाचार फैला हुआ है. विद्यार्थियों को सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. जब तक विवि प्रशासन वार्ता करने कॉलेज नहीं आयेगा, प्राचार्य को मुक्त नहीं किया जायेगा.
तीन घंटे बाद विवि की तरफ से प्रॉक्टर डॉ दिवाकर मिंज कॉलेज पहुंचे और सदस्यों से वार्ता की. सदस्यों ने प्रॉक्टर को तय समय सीमा के अंदर छात्रों को सुविधाएं देने की बात कही.
वार्ता के दौरान ही प्राचार्य को मुक्त कराया गया. प्राचार्य ने सदस्यों को आश्वस्त किया है कि शौचालय व पेयजल की तत्काल व्यवस्था करायी जायेगी. काउंटर व काउंटर के सामने शेड लगाने की बात कही गयी. प्रॉक्टर ने सदस्यों को यह भी आश्वासन दिया कि कॉलेज की जमीन को बिकने नहीं दिया जायेगा. विवि इसकी गारंटी लेता है.
इसके बाद परिषद ने तालाबंदी समाप्त कर दी.इस मौके पर महानगर मंत्री शशांक राज सहित बबन बैठा, सोमनाथ भगत, संजय कुमार महतो, अवधेश ठाकुर, संतोष महतो, रोहित सिंह, आर्यन तिवारी, गोपाल कृष्ण दूबे, अमिताभ कुमार, शिशिर कुमार, राजीव रंजन, पवन सिंह, हर्षवीर सिंह, श्रेयस राज, नीतीश भारद्वाज, विजय प्रकाश आदि मौजूद थे. सदस्यों ने प्राचार्य को 10 सूत्री मांग पत्र भी सौंपा. साथ ही 15 दिनों का समय स्थिति सुधारने के लिए दिया है.