पार्षदों को दिया गया जलापूर्ति का प्रेजेंटेशन
रांची : शहरी जलापूर्ति के लिए बिछायी जा रही पाइपलाइन के कार्य का प्रेजेंटेशन मंगलवार को शहरी जलापूर्ति का कार्य कर रही कंपनी एलएंडटी ने पार्षदों को दिया. इस दौरान कंपनी ने बताया कि इस जलापूर्ति योजना के तहत किन-किन मोहल्लों में पाइपलाइन बिछायी जानी है तथा कहां-कहां पानी टंकी बननेवाली है. कंपनी के इस […]
रांची : शहरी जलापूर्ति के लिए बिछायी जा रही पाइपलाइन के कार्य का प्रेजेंटेशन मंगलवार को शहरी जलापूर्ति का कार्य कर रही कंपनी एलएंडटी ने पार्षदों को दिया. इस दौरान कंपनी ने बताया कि इस जलापूर्ति योजना के तहत किन-किन मोहल्लों में पाइपलाइन बिछायी जानी है तथा कहां-कहां पानी टंकी बननेवाली है.
कंपनी के इस प्रेजेंटेशन से कुछ पार्षद नाराज भी हुए. इस योजना के तहत उनके वार्ड के कई मोहल्लों को छोड़ दिया गया है. इस अवसर पर डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, अपर नगर आयुक्त ओमप्रकाश सहित निगम के कई पार्षद उपस्थित थे.
बड़ा तालाब के पास आज जलापूर्ति नहीं
रांची. बड़ा तालाब स्थित चिन्मय मिशन के पास सप्लाई पानी का पाइप फट गया है. बूटी जलागार के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पथ निर्माण के दौरान 10 इंच का पाइप क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. इस कारण बुधवार को खेत मुहल्ला, निजाम नगर, पुरानी रांची, अखड़ा मुहल्ला समेत अन्य इलाकों में पानी की आपूर्ति नहीं होगी.