तारा शाहदेव प्रकरण : जांच के लिए सीबीआइ तैयार
रांची : नेशनल शूटर तारा शाहदेव प्रकरण की जांच करने के लिए सीबीआइ (केंद्रीय जांच ब्यूरो) तैयार हो गयी है. सीबीआइ ने उक्त जानकारी मंगलवार को झारखंड हाइकोर्ट में शपथ पत्र दायर कर दी है. सीबीआइ मुख्यालय के डीएसपी कौशल किशोर सिंह ने शपथ पत्र दायर कर राज्य सरकार की अनुशंसा के आलोक में कहा […]
रांची : नेशनल शूटर तारा शाहदेव प्रकरण की जांच करने के लिए सीबीआइ (केंद्रीय जांच ब्यूरो) तैयार हो गयी है. सीबीआइ ने उक्त जानकारी मंगलवार को झारखंड हाइकोर्ट में शपथ पत्र दायर कर दी है.
सीबीआइ मुख्यालय के डीएसपी कौशल किशोर सिंह ने शपथ पत्र दायर कर राज्य सरकार की अनुशंसा के आलोक में कहा कि सीबीआइ जांच को तैयार है. पुलिस ने अब तक तीन प्राथमिकी दर्ज की है. उसमें से किस मामले की जांच करनी है अथवा जनहित याचिका में उठाये गये मुद्दों की जांच करनी है, इसे स्पष्ट किया जाना चाहिए. चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह व जस्टिस पीपी भट्ट की खंडपीठ ने सीबीआइ के जवाब को देखते हुए राज्य सरकार को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया.खंडपीठ ने पूछा कि राज्य सरकार बताये, वह किस मामले की जांच सीबीआइ से कराना चाहती है.
चूंकि सीबीआइ इस मामले की जांच करेगी, इसलिए निचली अदालत में चल रहे ट्रायल को रोकने का आग्रह करे. 21 मई तक जवाब दाखिल करने को कहा गया. मामले की अगली सुनवाई 22 मई को होगी. गौरतलब है कि प्रार्थी अखंड भारत की ओर से जनहित याचिका दायर कर तारा शाहदेव-रंजीत सिंह कोहली प्रकरण की सीबीआइ जांच की मांग की है.
जब्ती सूची सौंपी
रांची : तारा शाहदेव को प्रताड़ित करने व धर्म परिवर्तन से संबंधित मामले में मंगलवार को सीजेएम दिवाकर पांडे की अदालत में सुनवाई हुई. इस अवसर पर मामले के पूर्व आइओ दुखहरन टाना भगत ने आरोपी रंजीत कोहली के फ्लैट से पुलिस के द्वारा जब्त किये गये सामानों की सूची को अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया. उन्होंने अपनी गवाही में जब्ती सूची के संबंध में विस्तृत ब्योरा दिया.