बिजली की चोरी करते धराये ट्रैफिक दारोगा
रांची : पुलिस के पदाधिकारी ही चोरी करते बुधवार को पकड़े गये. वह भी बिजली की चोरी करते हुए. झारखंड ऊर्जा विकास निगम द्वारा राज्य भर में छापेमारी अभियान चलाया गया. इसी कड़ी में अपर बाजार विद्युत क्षेत्र के सहायक अभियंता जेएनके सिंह की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर लाइन टैंक रोड स्थित […]
रांची : पुलिस के पदाधिकारी ही चोरी करते बुधवार को पकड़े गये. वह भी बिजली की चोरी करते हुए. झारखंड ऊर्जा विकास निगम द्वारा राज्य भर में छापेमारी अभियान चलाया गया. इसी कड़ी में अपर बाजार विद्युत क्षेत्र के सहायक अभियंता जेएनके सिंह की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर लाइन टैंक रोड स्थित सरकारी क्वार्टर पर छापेमारी की.
दो पुलिस के पदाधिकारी बिजली चोरी करते हुए पकड़े गये. दोनों को खिलाफ 10, 800 रुपये का जुर्माना किया गया है.
दारोगा जी धमकाने लगे
बिजली पदाधिकारियों ने लाइन टैंक रोड स्थित ब्लॉक ए आवास संख्या ए-थ्री में दिनदहाड़े हुकिंग कर बिजली चोरी करते हुए देखा. इसके बाद सहायक अभियंता, उनके साथ अभियान में शामिल जेइ त्रिपुरारी प्रसाद व हरिमोहन चौधरी ने पता किया कि यह किसका आवास है.
बताया गया कि ट्रैफिक दारोगा प्रमोद रंजन का आवास है. बिजली के पदाधिकारियों ने हुकिंग के तार को जब्त कर लिया. सहायक अभियंता जेएनके सिंह ने बताया कि इसी दौरान दारोगा जी भी पहुंच गये. उन्होंने बिजली पदाधिकारियों की गाड़ी को रोक लिया. धमकी देने लगे. कहा कि सरकारी आवास है. सरकारी आवास में बिजली देना सरकार का काम है.
यहां बिजली इस्तेमाल की छूट रहती है. बिजली के अधिकारियों ने उन्हें नियम की जानकारी दी, बताया कि बिना मीटर के सीएम आवास और राजभवन में भी बिजली नहीं दी जाती. पर दारोगा माने नहीं, जबरन तार वापस लेने लगे. तरह-तरह की धमकी देने लगे.
पर बिजली के पदाधिकारी भी नहीं माने और आगे बढ़ गये. उनके ठीक बगल में एसपी के रजिस्ट्रार रामसुंदर झा का आवास था. वह भी हुकिंग किये हुए थे. बिजली के पदाधिकारियों ने वहां भी तार जब्त कर लिया. श्री सिंह ने बताया कि दोनों पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ 10800-10800 रुपये का जुर्माना किया गया है व लालपुर थाने में इनके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है.