रांची़ झारखंड स्टेट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी (झालसा) के तत्वावधान में शनिवार को पूरे राज्य में मोटर दुर्घटना दावा संबंधी मामले को लेकर विशेष लोक अदालत लगायी गयी. यह अदालत झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष सह हाइकोर्ट के सीनियर जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की पहल पर लगायी गयी. राज्य भर में लगी विशेष लोक अदालत में 445 मामलों का निष्पादन कराया गया. इन मामलों में पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि से संबंधित चेक दिया गया. इस दौरान 31 करोड़ 65 लाख 69 हजार 748 रुपये का सेटलमेंट किया गया. विशेष लोक अदालत के लिए लगभग 1500 मामले चिह्नित किये गये थे. विशेष लोक अदालत में मामलों के त्वरित निष्पादन में मध्यस्थों की भूमिका महत्वपूर्ण रही. धनबाद में एक पीड़ित परिवार को हुआ 46 लाख रुपये का भुगतान : धनबाद में सड़क दुर्घटना में शेखर सिंह की मौत हो गयी थी. इस मामले में केस नंबर 164/2022 दर्ज किया गया था. शेखर सिंह की मौत के बाद घर में इनकी विधवा रजनी सिंह व दो बच्चे ओम प्रणव व परी कुमारी थे. डालसा सचिव ने इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारियों व अधिवक्ताओं के साथ मिल कर सुलह के बिंदुओं पर राजी कराया. इसके बाद पीड़िता को 46 लाख रुपये की मुआवजा राशि दी गयी. इस केस का निष्पादन सुलह-समझाैते से कराया गया, ताकि पीड़ित परिवार व उनके बच्चे की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है