दो की मौत, पांच घायल
सोनीचीपी के समीप वैन ने ऑटो में मारी टक्कर चान्हो : एनएच 75 पर सोनचीपी के समीप गुरुवार को एक ऑटो व पिकअप वैन के बीच हुई टक्कर में ऑटो में सवार दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि चालक सहित पांच लोग घायल हो गये. मृतकों में एक की पहचान चान्हो के बलसोकरा निवासी […]
सोनीचीपी के समीप वैन ने ऑटो में मारी टक्कर
चान्हो : एनएच 75 पर सोनचीपी के समीप गुरुवार को एक ऑटो व पिकअप वैन के बीच हुई टक्कर में ऑटो में सवार दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि चालक सहित पांच लोग घायल हो गये. मृतकों में एक की पहचान चान्हो के बलसोकरा निवासी मुद्दीन अंसारी (30) के रूप मे की गयी. दूसरे मृतक जिसकी उम्र करीब 55 वर्ष होगी, उसकी शिनाख्त नहीं हो पायी है.
दुर्घटना में खलारी हुटाप के पति-पत्नी महेश तुरी (30), ममता देवी (25) व उनकी पुत्री रागिनी कुमारी (3) समेत चोरेया के मो मुस्तकीम (50) व चालक मांडर बसकी निवासी अमित लोहरा (25) घायल हुए हैं. मांडर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया. घटना दिन के करीब 12:30 बजे की है. बताया जा रहा है कि ऑटो (जेएच 08डी-2305) यात्राियों को लेकर रांची से बीजूपाड़ा जा रहा था.
इसी क्रम में सोनचीपी के समीप सामने से तेज गति से आ रहे एक वैन (जेएच 01एएक्स-3617) ने ऑटो में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो सड़क किनारे पलट गया. लोगों ने घायलों को ऑटो से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही मुद्दीन अंसारी व एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गयी थी.