लुईस मरांडी और चंद्रप्रकाश चौधरी ने बिताई गांव में रात

मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर मंत्रियों ने गांवों में रात्रि विश्रम कार्यक्रम शुरू किया 23 मई को मुख्यमंत्री रघुवर दास मलूटी में बितायेंगे रात रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश मंत्रियों ने गांवों में रात्रि विश्रम कार्यक्रम आरंभ कर दिया है. 21 मई को कल्याण मंत्री लुईस मरांडी ने हजारीबाग जिले के कटकमसांडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 5:25 AM
मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर मंत्रियों ने गांवों में रात्रि विश्रम कार्यक्रम शुरू किया
23 मई को मुख्यमंत्री रघुवर दास मलूटी में बितायेंगे रात
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश मंत्रियों ने गांवों में रात्रि विश्रम कार्यक्रम आरंभ कर दिया है. 21 मई को कल्याण मंत्री लुईस मरांडी ने हजारीबाग जिले के कटकमसांडी प्रखंड स्थित कंचनपुर गांव में रात्रि विश्रम किया.
वहीं पेयजल मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने बोकारो जिले में झूमरा पहाड़ के निकट महुवाटांड गांव में रात्रि विश्रम किया. मुख्यमंत्री रघुवर दास 23 मई को दुमका जिले के मलूटी गांव में रात्रि विश्रम करेंगे. अन्य मंत्री भी बारी-बारी से गांवों में रात्रि विश्रम करेंगे.
कंचनपुर पंचायत भवन में रुकी लुईस मरांडी : हजारीबाग जिले के कटकमसांडी प्रखंड के कंचनपुर गांव में कल्याण मंत्री लुईस मरांडी गुरुवार को शाम पांच बजे पहुंची. कंचनपुर पंचायत भवन में जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ सीधे संवाद में कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने निर्णय लिया है कि गांव में सरकार कैसे पहुंचे. इसके लिए अलग-अलग मंत्रियों को गांव में भेजने का कार्यक्रम है. उन्होंने ग्रामीणों की हर समस्याओं को दूर करने की बात कही.
मंत्री ग्रामीणों से संवाद कर रही थी. लोगों ने पानी, खेतीबारी की समस्या से अवगत कराया. वहीं मुखिया अशोक राणा ने कंचनपुर गांव में बालिका उवि खोलने की मांग की. उन्होंने कहा कि यहां की छात्राओं को 12 किमी दूरी तय कर हजारीबाग पढ़ने के लिए जाना पड़ता है. छड़वा डैम कंचनपुर पंचायत में है. लेकिन कंचनपुर के लोगों को छड़वा डैम का पानी नसीब नहीं हो पाता है. मौके पर एसडीओ संदीप कुमार, बीडीओ गुलाम शमदानी समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद थे.
चंद्रप्रकाश चौधरी ने टेंट में गुजारी रात : पेयजल मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने महुवाटांड़ उत्क्रमित उच्च विद्यालय परिसर में लगाये गये टेंट में रात बितायी. वह दिन के चार बजे वहां पहुंचे. उनके साथ गोमिया के विधायक योगेंद्र महतो, पेयजल व जल संसाधन विभाग के अभियंता प्रमुख भी थे.
साथ ही बोकारो जिले की एसपी ए विजयालक्ष्मी भी थी. परिसर में लगाये गये टेंट में ही मंत्री ने जनता दरबार लगाया. लोगों ने समस्याओं की झड़ी लगा दी. कोई जलापूर्ति करने की मांग कर रहा था, तो कोई सरकारी नौकरी की. ज्यादातर लोग महुवाटांड़ को प्रखंड बनाने की मांग कर रहे थे. मंत्री ने कहा कि वह ग्रामीणों की समस्याएं सुनने आये हैं.
समस्याओं का समाधान भी होगा. सरकार खुद अब गांवों में रहेगी. गांव के लोग सरकार को अपने पास पायेंगे. मंत्री ने कहा कि जिनको भी जो बातें कहनी है, उसे लिखित रूप में भी दें. ताकि उस पर आगे की कार्रवाई हो सके. उन्होंने कहा कि समस्याओं को लेकर अगले दिन (शुक्रवार) 11 बजे यहीं पर बैठक होगी. इसमें डीसी, एसपी, बीडीओ भी उपस्थित रहेंगे, जो भी समस्या है उसका तत्काल समाधान होगा.
विलंब हुआ है तो इसका कारण अफसरों से पूछा जायेगा. बताया गया कि देर रात मंत्री ने ग्रामीणों के साथ ही भोजन किया. वहीं लगाये गये टेंट में विश्रम किया. जिला प्रशासन द्वारा संवेदनशील इलाका होने की वजह से कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version