पीसी मिश्र व एसएम हाशमी को जमानत

रांची : हाइकोर्ट के जस्टिस एचसी मिश्र की अदालत में गुरुवार को 34 वें राष्ट्रीय खेल घोटाला मामले के आरोपी झारखंड ओलिंपिक एसोसिएशन के महासचिव एसएम हाशमी व तत्कालीन खेल निदेशक पीसी मिश्र की ओर से दायर अलग-अलग याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई हुई. अदालत ने सुनवाई के दौरान निगरानी के जवाब तथा न्यायिक हिरासत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 5:27 AM
रांची : हाइकोर्ट के जस्टिस एचसी मिश्र की अदालत में गुरुवार को 34 वें राष्ट्रीय खेल घोटाला मामले के आरोपी झारखंड ओलिंपिक एसोसिएशन के महासचिव एसएम हाशमी व तत्कालीन खेल निदेशक पीसी मिश्र की ओर से दायर अलग-अलग याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई हुई.
अदालत ने सुनवाई के दौरान निगरानी के जवाब तथा न्यायिक हिरासत कीअवधि को देखते हुए याचिका स्वीकार कर ली. एसएम हाशमी व पीसी मिश्र को जमानत प्रदान कर दी. ज्ञात है कि 14 अक्तूबर 2014 से दोनों आरोपी बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद है.

Next Article

Exit mobile version