234 यात्री जायेंगे जेद्दा

रांची: 15 सितंबर को आजमीने हज का पहला जत्था हज के लिए जेद्दा के लिए रात 11.15 बजे रवाना होगा. आजमीने हज को लेकर ह्लाइट एयरवेज का विमान उड़ेगा. इस जत्थे को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री हाजी हुसैन अंसारी सहित अन्य शाम 7.30 रवाना करेंगे. हज यात्रियों का विमान तड़के 3.17 बजे जेद्दा पहुंचेगा. हज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2013 7:27 AM

रांची: 15 सितंबर को आजमीने हज का पहला जत्था हज के लिए जेद्दा के लिए रात 11.15 बजे रवाना होगा. आजमीने हज को लेकर ह्लाइट एयरवेज का विमान उड़ेगा. इस जत्थे को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री हाजी हुसैन अंसारी सहित अन्य शाम 7.30 रवाना करेंगे.

हज यात्रियों का विमान तड़के 3.17 बजे जेद्दा पहुंचेगा. हज यात्रियों को उनके विमान के उड़ान भरने के समय से तीन से चार घंटे पहले हज टर्मिनल में रिपोर्ट करना अनिवार्य है, ताकि उनके कामकाज तय समय पर निबटा लिये जायेंगे. रविवार को पहले जत्थे में रांची के 121, बोकारो व धनबाद 27, गढ़वा व कोडरमा दो, गोड्डा व पलामू के चार, हजारीबाग के 11, खूंटी पांच व रामगढ़ के 31 हज यात्री जायेंगे. एक हज यात्री के साथ दो लोगों को मीटिंग एंड ग्रीटिंग एरिया के अंदर आने की अनुमति मिलेगी.

हज यात्रियों को शनिवार को पासपोर्ट वीजा लगा हुआ ब्रासलेट, आइकार्ड, एयरटिकट सहित अन्य कागजात व एक बैग दिया गया. यात्र के समय इन्हें लाना अनिवार्य होगा. हज टर्मिनल में उनकी सभी जांच पूरी होने के बाद उन्हें खर्च करने के लिए 2150 रियाल दिया जायेगा. इसके अलावा भी किन्हीं को और रियाल की जरूरत होगी, तो वे उन्हें वहां लगे काउंटर से ले सकेंगे. हज पर जानेवाले को एहराम रांची से ही बांध कर जाना होगा. हज यात्रियों का आखिरी विमान 26 सितंबर को उड़ेगा. यहां से कुल 15 विमान हज के लिए जायेगा. हज यात्रियों ने बांबे मरसेनिटाइल काोऑपरेटिव बैंक के प्रतिनिधि से छोटे रियाल देने की मांग की. कांग्रेसी नेता मतलूब इमाम ने भी बैंक के प्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराया.

Next Article

Exit mobile version