कतरास में पुलिस और कोयला कारोबारियों के गंठजोड़ की जांच शुरू

रांची : धनबाद के कतरास में पुलिस और कोयला कारोबारियों के गंठजोड़ से पूर्व के वर्षो में कोयला तस्करी की जांच मुख्यमंत्री के निर्देश पर निगरानी ने शुरू कर दी है. जांच के लिए निगरानी में मामला भी दर्ज किया गया है. हालांकि दर्ज मामले में अभी किसी पुलिस या कोयला कारोबारी का नाम शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2015 7:32 AM
रांची : धनबाद के कतरास में पुलिस और कोयला कारोबारियों के गंठजोड़ से पूर्व के वर्षो में कोयला तस्करी की जांच मुख्यमंत्री के निर्देश पर निगरानी ने शुरू कर दी है. जांच के लिए निगरानी में मामला भी दर्ज किया गया है.
हालांकि दर्ज मामले में अभी किसी पुलिस या कोयला कारोबारी का नाम शामिल नहीं है. जांच के दौरान निगरानी कतरास थाने में पूर्व से पदस्थापित थाना प्रभारियों की संपत्ति की जांच भी गोपनीय तरीके से करेगी.
मिली जानकारी के अनुसार सरकार को कतरास में हुए कोयला तस्करी और इसमें तत्कालीन थाना प्रभारी की संलिप्तता के संबंध में एक शिकायत मिली थी. शिकायत करनेवाले ने सरकार को बताया था कि कोयला तस्करी में शामिल पुलिस पदाधिकारियों से आय से अधिक संपत्ति अजिर्त की है.
उल्लेखनीय है कि पूर्व से कोयला से जुड़े कई मामलों की जांच कर रही है, लेकिन अब तक कोयला तस्करी से जुड़े सभी मामले की जांच पूरी नहीं हो सकी है. सिर्फ हाल के दिनों में बोकारो में पूर्व के वर्षो में हुए कोयला तस्करी की आरंभिक जांच पूरी कर निगरानी को सौंपा है. मामले की जांच लोकायुक्त के निर्देश पर शुरू हुई थी.

Next Article

Exit mobile version