लोगों को दूसरे से मांगना पड़ता है पानी

हिंदपीढ़ी के कई इलाके में पानी का संकट रांची : हिंदपीढ़ी के लोग चापानल पर सुबह से ही पानी के जुगाड़ में लाइन बना कर खड़े हो जाते हैं. इसके बावजूद जरूरत भर पानी नहीं मिल पाता है. घंटों खड़े रहने के बाद किसी को एक, तो किसी को दो बाल्टी पानी ही मिल पाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2015 7:37 AM
हिंदपीढ़ी के कई इलाके में पानी का संकट
रांची : हिंदपीढ़ी के लोग चापानल पर सुबह से ही पानी के जुगाड़ में लाइन बना कर खड़े हो जाते हैं. इसके बावजूद जरूरत भर पानी नहीं मिल पाता है. घंटों खड़े रहने के बाद किसी को एक, तो किसी को दो बाल्टी पानी ही मिल पाता है. मोहल्ला के जीटी रोड के आसपास रहनेवाले लोगों की आबादी 10 से 12 हजार है, लेकिन ये सभी सप्लाई एवं चापानल के पानी पर निर्भर हैं.
बस्ती में सुबह से लोगों की दिनचर्या पानी के इंतजाम के साथ शुरू होती है. यहां देर शाम तक लोगों को पानी भरते देखा जा सकता है. बच्चे से लेकर महिलाएं तक पानी भरने में लगी रहती हैं.
कई चापानल नहीं करते हैं काम : मोहल्ले में चापानल हैं, लेकिन इनमें से कई काम नहीं करते हैं. दो से तीन चापानल काफी दिन से खराब है, काफी मेहनत के बाद चुल्लू भर पानी ही इससे निकलता है. मोहल्ले के लोगों का कहना है कि निगम में कई बार इसकी शिकायत की गयी है, लेकिन कोई सुननेवाला नहीं है.

Next Article

Exit mobile version