इच्छामृत्यु की मांग कर रहे कैदियों से मिले विनोद सिंह

रांची : होटवार जेल में बंद आजीवन कारावास की सजा पा चुके कैदियों से मिलने शुक्रवार को एआइपीएफ का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व विधायक विनोद सिंह के नेतृत्व में पहुंचा. ये कैदी अपनी रिहाई को लेकर अनशन कर चुके हैं. सरकार से भी इच्छामृत्यु की मांग करचुके हैं. जेल में विनोद सिंह ने कैदियों से बातचीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2015 7:43 AM
रांची : होटवार जेल में बंद आजीवन कारावास की सजा पा चुके कैदियों से मिलने शुक्रवार को एआइपीएफ का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व विधायक विनोद सिंह के नेतृत्व में पहुंचा. ये कैदी अपनी रिहाई को लेकर अनशन कर चुके हैं. सरकार से भी इच्छामृत्यु की मांग करचुके हैं.
जेल में विनोद सिंह ने कैदियों से बातचीत की और उनकी कठिनाइयों से अवगत हुए. जेल से बाहर निकलने पर विनोद सिंह ने कहा कि जेल में आजीवन कारावास की सजा पाने वाले करीब 190 कैदी हैं. सभी 14 से 20 वर्ष की सजा काट चुके हैं.
जेल भेजने का मतलब लोगों को सुधरने का मौका देना है. जो लोग 14 से 20 वर्ष की सजा काट चुके हैं और जिनका आचरण ठीक रहता है, उन्हें रिहा करने के लिए समय-समय पर राज्य सजा पुनरीक्षण परिषद की बैठक होती है, लेकिन कुछ कारणों से बैठक नहीं हो पा रही है. विनोद सिंह ने रिहाई की मांग करनेवाले 164 कैदियों की सूची भी जेल प्रशासन से हासिल की. प्रतिनिधिमंडल में दयामनी बरला, नदीम खान सहित अन्य लोग शामिल थे.
उल्लेखनीय है कि रिहाई नहीं होने पर गत अप्रैल माह में कैदियों ने जेल प्रशासन को पत्र लिख कर इच्छामृत्यु की मांग की थी.
इसके बाद जेल प्रशासन ने 130 कैदियों की सूची एक अप्रैल-2015 को जेल आइजी के पास भेजा था, लेकिन इस पर सरकार के स्तर से अभी कोई नीतिगत निर्णय नहीं लिया गया है. विनोद सिंह ने बताया कि यह स्थिति सिर्फ बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद कैदियों के साथ ही नहीं है, बल्कि राज के विभिन्न जेलों में करीब 400 से अधिक कैदियों के साथ है.

Next Article

Exit mobile version