विभाग में बेहतर कार्य संस्कृति का माहौल नहीं

श्रम मंत्री ने किया आइटीआइ का निरीक्षण, बोले रांची : श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री राज पालिवार ने विभाग में बेहतर कार्य संस्कृति बनाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि विभाग के श्रम, नियोजन और सामाजिक सुरक्षा निदेशालयों में काम करने का माहौल नहीं है. हाल ही में उन्होंने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) हेहल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2015 7:44 AM
श्रम मंत्री ने किया आइटीआइ का निरीक्षण, बोले
रांची : श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री राज पालिवार ने विभाग में बेहतर कार्य संस्कृति बनाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि विभाग के श्रम, नियोजन और सामाजिक सुरक्षा निदेशालयों में काम करने का माहौल नहीं है. हाल ही में उन्होंने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) हेहल का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के क्रम में बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ कार्य संस्कृति का घोर अभाव दिखा. उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे अपनी कार्यशैली बदलें और योजनाओं के अमल में पारदर्शिता लायें.
श्रम भवन में शुक्रवार को विभागीय योजनाओं की समीक्षा के क्रम में उन्होंने योजनाओं के समय पर पूरा नहीं होने पर काफी चिंता जतायी. उन्होंने कहा कि आइटीआइ में आधारभूत संरचना और कुशल मैनपावर की काफी कमी है.
श्री पालिवार ने कहा कि वे अब राज्य भर में अवस्थित विभिन्न आइटीआइ का निरीक्षण करेंगे. इस क्रम में किसी भी तरह की गड़बड़ी पाये जाने पर दोषी अधिकारियों, प्राचार्यो पर कार्रवाई की जायेगी. सामाजिक सुरक्षा योजना के लिए लाभुकों के चयन में भी पारदर्शिता नहीं बरती जाती है. उन्होंने श्रम कानूनों का पालन करने का भी निर्देश दिया. मौके पर विभागीय सचिव राहुल शर्मा, श्रमायुक्त प्रवीण टोप्पो, विशेष सचिव राकेश कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version