आदित्यपुर में खुलेगा इएमसी

आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया (आयडा) के पास है 33970 एकड़ जमीन रांची : आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया (आयडा) में इलेक्ट्रॉनिक मेन्यूफैक्चरिंग क्लस्टर(इएमसी) बनेगा. उद्योग विभाग द्वारा इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है. इसके लिए 82.49 एकड़ भूमि चिह्न्ति की गयी है. जहां निवेशकों को इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के कारखाने लगाने के लिए आमंत्रित किया जायेगा. दो-दो, एक-एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2015 5:33 AM
आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया (आयडा) के पास है 33970 एकड़ जमीन
रांची : आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया (आयडा) में इलेक्ट्रॉनिक मेन्यूफैक्चरिंग क्लस्टर(इएमसी) बनेगा. उद्योग विभाग द्वारा इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है. इसके लिए 82.49 एकड़ भूमि चिह्न्ति की गयी है. जहां निवेशकों को इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के कारखाने लगाने के लिए आमंत्रित किया जायेगा. दो-दो, एक-एक व आधा-आधा एकड़ के कुल 52 प्लॉट तैयार किये गये हैं.
वर्ल्ड क्लास की होगी सुविधाएं
विभाग द्वारा यहां वर्ल्ड क्लास की सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया है. जहां इंट्रैस प्लाजा, इंटरनल रोड, वाटर ड्रेनेज सिस्टम, वाटर सप्लाई, सिवरेज कलेक्शन सिस्टम, ट्रक टर्मिनल, वेस्ट डिस्पोजल मैनेजमेंट व अबाधित बिजली आपूर्ति की सुविधा देने की बात कही गयी है.
साथ ही कर्मचारियों के लिए हॉस्टल, मेस, हेल्थ सेंटर, रेस्त्रं व शॉपिंग सेंटर बनाने की बात भी है. यहीं पर सर्टिफिकेशन सेंटर भी होगा और एक ट्रेड पैवेलियन का भी निर्माण होगा. जहां ग्राहक आकर उत्पादों को देख सकते हैं और ऑर्डर भी दे सकते हैं.
सरकार देगी छूट
इएमसी में उद्योग लगाने वालों को सरकार की ओर से कई छूट देने की बात कही गयी है. इसमें 25 फीसदी कैपिटल सब्सिडी, 10 वर्षो तक केंद्रीय करों के रिमबर्समेंट की सुविधा दी गयी है.यह भी कहा गया है कि घरेलू उत्पादकों को प्राथमिकता दी जायेगी.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार की इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा इएमसी में वर्ल्ड क्लास सुविधाएं उपलब्ध कराने की योजना है. इस पर सारी राशि केंद्र सरकार वहन करेगी, ताकि निवेशक यहां आयें और इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों का निर्माण कर सकें.

Next Article

Exit mobile version