सोनू इमरोज गिरोह का राजू देहाती गिरफ्तार
रांची : हिंदपीढ़ी पुलिस ने शनिवार को सोनू इमरोज गिरोह के राजू देहाती को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ मो जमील ने हिंदपीढ़ी थाना में रंगदारी मांगने के आरोप में मामला दर्ज कराया था. जानकारी के अनुसार हाल के दिनों में राजू देहाती हिंदपीढ़ी छोड़ कर कुटे में घर बना कर रह रहा था. शनिवार […]
रांची : हिंदपीढ़ी पुलिस ने शनिवार को सोनू इमरोज गिरोह के राजू देहाती को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ मो जमील ने हिंदपीढ़ी थाना में रंगदारी मांगने के आरोप में मामला दर्ज कराया था.
जानकारी के अनुसार हाल के दिनों में राजू देहाती हिंदपीढ़ी छोड़ कर कुटे में घर बना कर रह रहा था. शनिवार को उसके हिंदपीढ़ी में आने की जानकारी पुलिस को मिली थी. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. राजू देहाती पर रंगदारी मांगने के आरोप में लोअर बाजार थाना में भी एक केस दर्ज है. जिसमें उसे कई सहयोगी पूर्व में जेल जा चुके हैं.