profilePicture

डेढ़ महीने में निबटायें पुलिसकर्मियों की समस्या

रांची : रांची जोन की आइजी सुमन गुप्ता ने शनिवार को पुलिस लाइन में पुलिस सभी की. पुलिस सभा में डीआइजी अरुण कुमार, एसएसपी प्रभात कुमार, सिटी एसपी जया राय व ग्रामीण एसपी आरके लकड़ा भी उपस्थित हुए. पुलिस सभा में पुलिसकर्मियों ने आइजी के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं. बताया कि थानों में शौचालय नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2015 5:57 AM
रांची : रांची जोन की आइजी सुमन गुप्ता ने शनिवार को पुलिस लाइन में पुलिस सभी की. पुलिस सभा में डीआइजी अरुण कुमार, एसएसपी प्रभात कुमार, सिटी एसपी जया राय व ग्रामीण एसपी आरके लकड़ा भी उपस्थित हुए.
पुलिस सभा में पुलिसकर्मियों ने आइजी के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं. बताया कि थानों में शौचालय नहीं है, बिजली नहीं है. पानी की व्यवस्था नहीं है. बारिश होने पर छत टपकता है. समय पर एसीपी का लाभ नहीं मिलता. पुलिस लाइन व थाना में बैरक की कमी है. पुलिस लाइन में अस्पताल नहीं है.
आइजी ने पुलिसकर्मियों की समस्या सुनने के बाद एसएसपी को आदेश दिया कि शहर के सभी थानों में एक-दो दिन में दो-दो पानी की टंकी व टुलू पंप लगवायें. आइजी ने डेली मार्केट थाना में जल्द पानी की व्यवस्था कराने का आदेश दिया. सुखदेवनगर थाना में वाटर प्यूरिफायर लगाने का निर्देश दिया. इसके अलावा आइजी ने एसएसपी से कहा कि वह जल्द ही सभी थानों की स्थिति की समीक्षा करें और 45 दिन के भीतर थानों में जरूरी सुविधा उपलब्ध कराएं.
अब कोई कोताही बरदाश्त नहीं : एसएसपी
आइजी की पुलिस सभा के बाद एसएसपी ने शहरी क्षेत्र के थाना प्रभारियों व अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने पदाधिकारियों से स्पष्ट कहा कि अपराध की घटनाओं पर लगाम लगाएं और अनुसंधान में तेजी लायें.
भ्रष्टाचार के मामलों को बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि आप लोगों की वजह से हमें ऊपर से सुनना पड़ता है. इसलिए क्षेत्र में अपनी सक्रियता बढ़ाएं और अपराधियों व संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई करें. बैठक में जिला के सभी डीएसपी भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version