सरकार ने रक्षा बजट के 29 हजार करोड़ खर्च नहीं किये

कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा रांची : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय निरूपम ने कहा कि देश को झुकने नहीं देंगे, पड़ोसियों के साथ आंख से आंख मिला कर बात करने का दावा करनेवाली मोदी सरकार रक्षा बजट का करीब 29 हजार करोड़ रुपये खर्च नहीं कर सकी. पिछले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2015 5:59 AM
कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा
रांची : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय निरूपम ने कहा कि देश को झुकने नहीं देंगे, पड़ोसियों के साथ आंख से आंख मिला कर बात करने का दावा करनेवाली मोदी सरकार रक्षा बजट का करीब 29 हजार करोड़ रुपये खर्च नहीं कर सकी. पिछले एक साल में केंद्र की सरकार रक्षा की कूटनीति, रणनीति के मामले में कमजोर रही. श्री निरूपम शनिवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में ऐसा नहीं हुआ था. कांग्रेस की सरकार ने रक्षा बजट की पूरी राशि खर्च कर दी थी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने चीन के सामने घुटना टेक दिया है. एक ओर चीनी सेना भारत के क्षेत्र में घुसते जा रही है, दूसरी ओर भारत की सेना पीछे हटते जा रही है.
जिस समय चीन की सेना लद्दाख में प्रवेश कर रही थी, उस वक्त प्रधानमंत्री अहमदाबाद में चीनी प्रधानमंत्री के साथ थे. ब्रrापुत्र के पास चीन की सरकार ने अवैध रूप से कईबड़े-बड़े डैम का निर्माण कर दिया है. हाल में चीन की सरकार ने 42 बिलियन डॉलर का निवेश पाक में किया है. इसका भारत सरकार ने विरोध भी नहीं किया.
श्री निरुपम ने कहा कि हाल के दौरे के दौरान चीन के साथ 22 मिलियन डॉलर का समझौता हुआ है. इससे पहले चीन के प्रधानमंत्री के भारत दौरे के दौरान 39 बिलियन डॉलर का निवेश समझौता हुआ था. अब तक इस समझौते का क्या हुआ किसी को पता नहीं है.
श्री निरूपम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने फ्रांस दौरे के दौरान राफेल विमान खरीदने का समझौता कर लिया है. इस समझौते के समय देश के रक्षा मंत्री भी वहां नहीं थे. इस विमान को खरीदने का विरोध भाजपा के वरीय नेता यशवंत सिन्हा ने ही किया था. श्री सिन्हा के विरोध के बाद कांग्रेस ने इसकी जांच करायी थी. प्रधानमंत्री मोदी 36 विमान खरीदने का समझौता फ्रांस से कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version