कान में रिचा मिलीं मैरियन कोटीलार्ड से
मुंबई. अभिनेत्री रिचा चड्ढा उस समय आश्चर्यचकित रह गयीं जब कान फिल्म महोत्सव में उन्हें अपनी आदर्श, फ्रेंच अभिनेत्री मैरियन कोटीलार्ड से मिलने का मौका मिला. इस 26 वर्षीय अभिनेत्री ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के साथ अपने उत्साह को साझा किया. रिचा ने ट्वीट किया, ‘जब मैं अपनी आदर्श मैरियन कोटीलार्ड से मिली तो […]
मुंबई. अभिनेत्री रिचा चड्ढा उस समय आश्चर्यचकित रह गयीं जब कान फिल्म महोत्सव में उन्हें अपनी आदर्श, फ्रेंच अभिनेत्री मैरियन कोटीलार्ड से मिलने का मौका मिला. इस 26 वर्षीय अभिनेत्री ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के साथ अपने उत्साह को साझा किया. रिचा ने ट्वीट किया, ‘जब मैं अपनी आदर्श मैरियन कोटीलार्ड से मिली तो नि:शब्द रह गयी. अविश्वसनीय.’ अभिनेत्री की फिल्म ‘मसान’ को फिल्म आलोचकों के अंतरराष्ट्रीय महासंघ ने पुरस्कृत किया है. वार्षिक फिल्म महोत्सव में नीरज घेवन द्वारा निर्देशित इस फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान वहां मौजूद लोग इसके सम्मान में पांच मिनट तक खड़े भी रहे.