घायल बिजलीकर्मी की मौत

इटखोरी . करंट से घायल बिजलीकर्मी रमजान मियां की मृत्यु शनिवार की रात इलाज के दौरान रिम्स में हो गयी. ज्ञात हो कि रमजान मियां शुक्रवार को तार मरम्मत के दौरान 11 हजार वोल्ट लाइन की चपेट में आ गया था. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. शनिवार की रात उसने दम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2015 5:04 PM

इटखोरी . करंट से घायल बिजलीकर्मी रमजान मियां की मृत्यु शनिवार की रात इलाज के दौरान रिम्स में हो गयी. ज्ञात हो कि रमजान मियां शुक्रवार को तार मरम्मत के दौरान 11 हजार वोल्ट लाइन की चपेट में आ गया था. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. शनिवार की रात उसने दम तोड़ दिया. वह चौपारण प्रखंड के परसावां गांव का रहनेवाला था. इटखोरी में कार्यरत था. उसके निधन पर लोगों ने शोक प्रकट किया है. शोक व्यक्त करने वालों में प्रमोद कुमार, झगरू यादव, उमेश यादव, विकास कुमार, सूरज यादव, पंकज सिन्हा, कारू दांगी, महेंद्र सिंह आदि हैं.

Next Article

Exit mobile version