चुनाव आयोग त्रुटि रहित मतदाता सूची चाहता है : मुख्य चुनाव आयुक्त
एजेंसियां, नयी दिल्लीमतदाता सूचियों को त्रुटि रहित बनाने के मकसद से चुनाव आयोग ने आधार नंबर को मतदाता सूची से जोड़ने की महत्वाकांक्षी परियोजना शुरू की है. राष्ट्रीय मतदाता सूची शुद्धीकरण एवं प्रमाणन कार्यक्रम (एनइआरपीएपी) तीन मार्च को देश भर में शुरू किया गया था, जिसका मुख्य उद्देश्य मतदाता सूचियों को पूर्णत: त्रुटिमुक्त और प्रमाणित […]
एजेंसियां, नयी दिल्लीमतदाता सूचियों को त्रुटि रहित बनाने के मकसद से चुनाव आयोग ने आधार नंबर को मतदाता सूची से जोड़ने की महत्वाकांक्षी परियोजना शुरू की है. राष्ट्रीय मतदाता सूची शुद्धीकरण एवं प्रमाणन कार्यक्रम (एनइआरपीएपी) तीन मार्च को देश भर में शुरू किया गया था, जिसका मुख्य उद्देश्य मतदाता सूचियों को पूर्णत: त्रुटिमुक्त और प्रमाणित बनाना है. मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने कहा, ‘लगभग 13 करोड़ मतदाताओं ने अपनी आधार संख्या को मतदाता सूची से जोड़ने का आवेदन किया है, जिसमें से 10 करोड़ लोगों ने कई माध्यमों से आवेदन किया, जबकि तीन करोड़ लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया.’ कहा कि इस कार्यक्रम के तहत मतदाताओं के आंकड़ों को आधार संख्या के साथ जोड़ा जायेगा, ताकि उनका प्रमाणन किया जा सके. एनइआरपीएपी के तहत त्रुटियों को दूर करने के साथ ही मतदाताओं के छायाचित्र की गुणवत्ता सुधारने पर भी ध्यान दिया जा रहा है. एनइआरपीएपी के तहत लोगों को अपने मतदाता पहचान पत्र को एसएमएस, ईमेल, मोबाइल एप और राष्ट्रीय वोटर्स सर्विस पोर्टल के माध्यम से आधार संख्या से जोड़ने की सुविधा प्रदान की गयी है.