फन कैसल पार्क में समरनामा 2015

रांची. रातू स्थित छोटानागपुर फन कैसल पार्क में गरमी को लेकर समरनामा 2015 में रविवार को बच्चों और महिलाओं ने खूब मस्ती की़ कार्यक्रम में गीत, संगीत की प्रस्तुति कर सैलानियों के बीच आकर्षक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ रविवार को पार्क में आये लोगो ने ड्रेगन कोस्टर, स्काई ट्रेन, गो कार्ट, मैजिक टनल, स्ट्राइकिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2015 7:04 PM

रांची. रातू स्थित छोटानागपुर फन कैसल पार्क में गरमी को लेकर समरनामा 2015 में रविवार को बच्चों और महिलाओं ने खूब मस्ती की़ कार्यक्रम में गीत, संगीत की प्रस्तुति कर सैलानियों के बीच आकर्षक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ रविवार को पार्क में आये लोगो ने ड्रेगन कोस्टर, स्काई ट्रेन, गो कार्ट, मैजिक टनल, स्ट्राइकिंग कार, टु्रपर, कैटरपीलर समेत वोटिंग का जम कर लुत्फ उठाया़ सैलानियों ने आकर्षक पुरस्कार भी जीते. जादूगर मंगदीप के हाथ की सफाई को लोगों ने खूब सराहा़

Next Article

Exit mobile version