लुपूंग में श्रीराम जानकी प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ शुरू

24हैज7 में- कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालु.कटकमसांडी. प्रखंड के लुपूंग गांव में सात दिवसीय श्रीराम जानकी प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की शुरुआत कलश यात्रा के साथ हुई. महिलाएं मठ महादेव मंदिर से जल उठा कर यज्ञ मंडप पहुंची. पंच देवता पूजन, मंडप प्रवेश के साथ पूजा-अर्चना शुरू हुई. आचार्य श्रीनिवास पांडेय, राजाराम पांडेय, कृष्णानंद पांडेय, प्रदीप पांडेय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2015 7:04 PM

24हैज7 में- कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालु.कटकमसांडी. प्रखंड के लुपूंग गांव में सात दिवसीय श्रीराम जानकी प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की शुरुआत कलश यात्रा के साथ हुई. महिलाएं मठ महादेव मंदिर से जल उठा कर यज्ञ मंडप पहुंची. पंच देवता पूजन, मंडप प्रवेश के साथ पूजा-अर्चना शुरू हुई. आचार्य श्रीनिवास पांडेय, राजाराम पांडेय, कृष्णानंद पांडेय, प्रदीप पांडेय ने मंत्रोच्चारण किया. यज्ञकर्ता नंदकिशोर मेहता, अधिवक्ता दिनेश मेहता, नरेश मेहता, सुदामा भगत, शहदेव मेहता, बालेश्वर मेहता, जयनारायण मेहता, नरसिंह मेहता अपनी-अपनी पत्नी के साथ शामिल थे. यज्ञ को सफल बनाने में पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता, शकुंतला देवी, अशोक मेहता, चंदन मेहता, हप्पू मेहता, अजय मेहता, चंद्रदीप मेहता, संतोष कुमार, बबलू कुमार, उपमुखिया देवनारायण मेहता, दिलचंद प्रजापति, गणेश प्रजापति, मनोज मेहता, कृष्णा महतो, आरक्षी विजय मेहता आदि का नाम शामिल है.

Next Article

Exit mobile version