महिला सहित दो लोगों की हत्या
प्रतिनिधि, किशनगंजजिले के सदर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग वारदातांे में एक महिला सहित दो लोगों की शनिवार रात कथित रूप से हत्या कर दी गयी. सदर थाना अध्यक्ष आफताब अहमद ने रविवार को बताया कि कुलामनी पंचायत के भोतोर गांव में एक महिला माहे नूर की उसके ससुरालवालों ने रस्सी से गला घोंट कर […]
प्रतिनिधि, किशनगंजजिले के सदर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग वारदातांे में एक महिला सहित दो लोगों की शनिवार रात कथित रूप से हत्या कर दी गयी. सदर थाना अध्यक्ष आफताब अहमद ने रविवार को बताया कि कुलामनी पंचायत के भोतोर गांव में एक महिला माहे नूर की उसके ससुरालवालों ने रस्सी से गला घोंट कर कथित रूप से हत्या कर दिया. मृतक का पति शाहनवाज उर्फ बाबुल अपने दोनों बच्चों के साथ फरार है. पुलिस शाहनवाज की मां को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है. अहमद ने आगे बताया कि पुलिस ने हलीम और लहरा चौक के बीच मक्के की एक खेत से रविवार सुबह युवक का शव बरामद किया. मृतक की तत्काल पहचान नहीं हो पायी है. शव को देख कर ऐसा प्रतीत होता है हमलावरों ने उक्त उसकी गला रेत कर हत्या कर दी. उसके चेहरा को पत्थर से वार कर कुचल दिया है.