श्री साईं कृपा मित्र मंडली की वर्षगांठ मनायी गयी
तसवीर : अमित दास की महाभोग का वितरण किया गया लाइफ रिपोर्टर @ रांची श्री साई कृपा मित्र मंडली दक्षिण रेलवे कॉलोनी रांची की दूसरी वर्षगांठ रविवार को मनायी गयी. भव्य साईं जागरण का आयोजन किया गया. यहां साईं भगवान का भव्य दरबार सजाया गया था. भक्तों ने भगवान से आशीर्वाद मांगा. शाम छह बजे […]
तसवीर : अमित दास की महाभोग का वितरण किया गया लाइफ रिपोर्टर @ रांची श्री साई कृपा मित्र मंडली दक्षिण रेलवे कॉलोनी रांची की दूसरी वर्षगांठ रविवार को मनायी गयी. भव्य साईं जागरण का आयोजन किया गया. यहां साईं भगवान का भव्य दरबार सजाया गया था. भक्तों ने भगवान से आशीर्वाद मांगा. शाम छह बजे के बाद साईं भगवान की पूजा-अर्चना पंडित पारसनाथ पांडेय ने करायी. इसके बाद भगवान की आरती व प्रसाद बांटा गया. ट्रस्ट की ओर से भगवान को खिचड़ी महाभोग, हलुआ, सब्जी आदि अर्पित की गयी. जमशेदपुर की भजन मंडली ने वातावरण को भक्ति मय बना दिया. इसके बाद भगवान साईं के जीवन पर आधारित नाटक पेश किया गया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में अध्यक्ष अमर कुमार, उपाध्यक्ष सुशील चौबे, सचिव बापी सहिस, अमित कुमार, बबलू, नम्रता चौबे, आशा मिश्रा, पंकज गुप्ता, रवि कुमार, रोहित पांडेय, अभय कुमार, मनीष पांडेय, राजकुमार, संतोष वर्मा व संतोष सिंह आदि का योगदान रहा.