बाइबल पाठशाला में बच्चों को मिलेगी नैतिक शिक्षा
विभिन्न चर्च द्वारा अवकाशकालीन बाइबल पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है. बिशप्स स्कूल बहूबाजार और एनडब्ल्यूजीइएल चर्च के बाबूलेन स्थित कार्यालय परिसर में भी पाठशाला का आयोजन हो रहा है. इन पाठशाला में छोटे बच्चों से लेकर इंटर तक की कक्षाओं के युवा भाग ले रहे हैं. बच्चों को पाठशाला में बाइबल में उद्धृत […]
विभिन्न चर्च द्वारा अवकाशकालीन बाइबल पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है. बिशप्स स्कूल बहूबाजार और एनडब्ल्यूजीइएल चर्च के बाबूलेन स्थित कार्यालय परिसर में भी पाठशाला का आयोजन हो रहा है. इन पाठशाला में छोटे बच्चों से लेकर इंटर तक की कक्षाओं के युवा भाग ले रहे हैं. बच्चों को पाठशाला में बाइबल में उद्धृत विभिन्न वचनों के आधार पर नैतिक शिक्षा दी जा रही है. इसके अलावा वे एक्शन सांग, स्किट व अन्य मनोरंजक गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं.