बच्चों को दूसरों की सेवा के लिए तैयार करें माता-पिता : बिशप मास्करेन्हास
फोटो ट्रैक संंवाददाता, रांचीऑग्जीलरी बिशप थियोडोर मास्करेन्हास ने रविवार को संत अन्ना धर्मसमाज की सिस्टर लोरेंसिया टोपनो व सिस्टर संगीता कुजूर को आजीवन मन्नत ग्रहण कराया. इस मौके पर पुरूलिया रोड स्थित मूलमठ में आयोजित समारोह में उन्होंने दोनों सिस्टर्स के माता-पिता को धन्यवाद दिया और कहा कि माता- पिता अपने बच्चों को ईश्वरीय प्रेम […]
फोटो ट्रैक संंवाददाता, रांचीऑग्जीलरी बिशप थियोडोर मास्करेन्हास ने रविवार को संत अन्ना धर्मसमाज की सिस्टर लोरेंसिया टोपनो व सिस्टर संगीता कुजूर को आजीवन मन्नत ग्रहण कराया. इस मौके पर पुरूलिया रोड स्थित मूलमठ में आयोजित समारोह में उन्होंने दोनों सिस्टर्स के माता-पिता को धन्यवाद दिया और कहा कि माता- पिता अपने बच्चों को ईश्वरीय प्रेम का साक्षी देने और लोगों की सेवा करने के लिए तैयार करें. समारोह में फादर पीयूष, सिस्टर मोनिका कुजूर, सिस्टर लिली गाड़ी, सिस्टर अनीता किस्पोट्टा व कई धर्मसमाजी उपस्थित थे.