आइएसएफ में सीधी भरती शुरू

रांची. इंडिगो सिक्यूरिटी फोर्स(आइएसएफ) द्वारा 25.05.15 से 01.06.15 तक कंपनी के भरती कार्यालय, आइएसएम कॉलेज, पुंदाग चौक(अरगोड़ा चौक) के समीप स्थित रांची में सुरक्षा गार्ड, हेड गार्ड व गन मैन के पद पर सीधी भरती की जा रही है. कंपनी के निदेशक एसएस चिश्ती ने बताया कि इसमें आठवीं से मैट्रिक पास युवक आवेदन कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 12:06 AM

रांची. इंडिगो सिक्यूरिटी फोर्स(आइएसएफ) द्वारा 25.05.15 से 01.06.15 तक कंपनी के भरती कार्यालय, आइएसएम कॉलेज, पुंदाग चौक(अरगोड़ा चौक) के समीप स्थित रांची में सुरक्षा गार्ड, हेड गार्ड व गन मैन के पद पर सीधी भरती की जा रही है. कंपनी के निदेशक एसएस चिश्ती ने बताया कि इसमें आठवीं से मैट्रिक पास युवक आवेदन कर सकते हैं. आवेदक की उम्र 18 से 40 वर्ष तक होनी चाहिए. आवेदक अपने साथ शैक्षणिक प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड का फोटो कॉपी, पांच रंगीन फोटो व 250 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क के साथ आवेदक प्रपत्र भरती कार्यालय में जमा कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए 9471714630 व 9931564009 पर संपर्क कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version