ओरमांझी में नहाने के दौरान तालाब में डूबने से दो सगे भाई की मौत
बचाने के दौरान मां हुई बेहोश, अपोलो अस्पताल में भरती ओरमांझी थाना के चौकीदार लाल मोहन करमाली के थे पुत्र ओरमांझी: ओरमांझी थाना क्षेत्र के हेंदेदिली गांव निवासी दो सगे भाई निखिल करमाली (12) और आयुष करमाली की मौत गांव के तालाब में नहाने के दौरान डूबने से हो गयी. दोनों छात्र थे. जबकि बचाने […]
बचाने के दौरान मां हुई बेहोश, अपोलो अस्पताल में भरती ओरमांझी थाना के चौकीदार लाल मोहन करमाली के थे पुत्र ओरमांझी: ओरमांझी थाना क्षेत्र के हेंदेदिली गांव निवासी दो सगे भाई निखिल करमाली (12) और आयुष करमाली की मौत गांव के तालाब में नहाने के दौरान डूबने से हो गयी. दोनों छात्र थे. जबकि बचाने के दौरान मां सुनीता करमाली पानी में डूबने से बेहोश हो गयी. उसे इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने अपोलो अस्पताल में भरती कराया है. जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जाती है. पुलिस ने निखिल और आयुष का शव अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार मृतक आयुष और निखिल हेंदेदिली गांव निवासी ओरमांझी थाना के चौकीदार लाल मोहन करमाली के पुत्र है. सुनीता करमाली गांव के तालाब में करीब तीन बजे कपड़ा धाने गयी थे. दोनों बच्चे भी उसके साथ नहाने के लिए गये थे. सुनीता कपड़ा धोने लगी और दोनों बच्चे नहाने लगे. नहाने के दौरान दोनों गहरे पानी में चले गये और डूबने लगे. दोनों के चिल्लाने की आवाज सुन कर सुनीता ने उन्हें बचाने का प्रयास किया. लेकिन सुनीता भी बेहोश होकर. जब गांव के अन्य लोगों को घटना की जानकारी मिली. तब वे भागे- भागे तालाब पहुंची. तीनों को काफी मशक्कत से बाहर निकला. स्थानीय लोग सुनीता और उनके दोनों बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक जांच के बाद दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस के अनुसार घटन को लेकर मामला दर्ज कर लिया है.