लायंस क्लब ऑफ किंग्स का शुभारंभ

रांची. लायंस क्लब ऑफ रांची किंग्स का शुभारंभ एवं नवनिर्वाचित सदस्यों का पदस्थापना समारोह का आयोजन रविवार को होटल लैंडमार्क में किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन लायन कंचन सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. पूर्व जिलापाल विष्णु लोहिया ने नये क्लब के सदस्यों को शपथ दिलायी एवं लायंस इंटरनेशनल के उद्देश्यों के बारे में जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 12:06 AM

रांची. लायंस क्लब ऑफ रांची किंग्स का शुभारंभ एवं नवनिर्वाचित सदस्यों का पदस्थापना समारोह का आयोजन रविवार को होटल लैंडमार्क में किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन लायन कंचन सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. पूर्व जिलापाल विष्णु लोहिया ने नये क्लब के सदस्यों को शपथ दिलायी एवं लायंस इंटरनेशनल के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम में माधव लाखोटिया, प्रकाश अरोड़ा, शुभम मजूमदार, निपुण, पायल किंगर, अंजय सरावगी आदि उपस्थित थे. यह है नयी कमेटी : कुणाल प्रदीप अध्यक्ष, विनय मजूमदार उपाध्यक्ष, विपिन कुमार वर्मा सचिव, संयुक्त सचिव राकेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष सौगत राय, संयुक्त कोषाध्यक्ष राजेश सुलतानिया, पीआरओ कुणाल यादव.

Next Article

Exit mobile version