जदयू, राजद समझौता अनैतिक गंठबंधन : नायडू
हैदराबाद. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जदयू एवं राजद के साथ आने की चर्चाओं के बीच वरिष्ठ भाजपा नेता एम वेंकैया नायडू ने रविवार को इस प्रस्तावित गंठबंधन को एक अनैतिक एवं न चल सकने योग्य समझौता करार दिया. केंद्रीय मंत्री ने यह भी दावा किया कि दोनों दलों के साथ आने से भाजपा एवं […]
हैदराबाद. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जदयू एवं राजद के साथ आने की चर्चाओं के बीच वरिष्ठ भाजपा नेता एम वेंकैया नायडू ने रविवार को इस प्रस्तावित गंठबंधन को एक अनैतिक एवं न चल सकने योग्य समझौता करार दिया. केंद्रीय मंत्री ने यह भी दावा किया कि दोनों दलों के साथ आने से भाजपा एवं उसके सहयोगियों की चुनावी संभावनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा और वे आराम से बहुमत हासिल कर लेंगे. कहा कि नीतीश कुमार एवं लालू प्रसाद एक दूसरे से बुरी तरह लड़े हैं, व्यक्तिगत बातों को लेकर भी. वे अब साथ आ रहे हैं. यही बात है कि लोग इसे अनैतिक गंठबंधन कह रहे हैं. ऐसा गंठबंधन जो चल नहीं सकता.