द ग्लैमर में समर कैंप
रांची. अशोक नगर स्थित द ग्लैमर संस्थान की ओर से रविवार को समर कैंप आयोजित किया गया. इसका समापन 24 मई को होगा. संस्थान की संचालिका कविता सत्यप्रकाश ने कहा कि इसमें तीन से 12 वर्ष के बच्चे शामिल होते हैं. इसमें बच्चों को क्रिएटिव एक्विविटी जैसे म्यूजिक, ड्राइंग, डांस और कराटे आदि सिखाया जा […]
रांची. अशोक नगर स्थित द ग्लैमर संस्थान की ओर से रविवार को समर कैंप आयोजित किया गया. इसका समापन 24 मई को होगा. संस्थान की संचालिका कविता सत्यप्रकाश ने कहा कि इसमें तीन से 12 वर्ष के बच्चे शामिल होते हैं. इसमें बच्चों को क्रिएटिव एक्विविटी जैसे म्यूजिक, ड्राइंग, डांस और कराटे आदि सिखाया जा रहा है.साथ ही बच्चों को आउटिंग पर ले जाया गया.