अपने अधिकार के लिए संघर्ष करें : अशोक भगत

नामकुम : टाटीसिलवे युवा मंच द्वारा जयप्रभा कमला नेहरू बालिक विद्यालय में रविवार को मेधावी बच्चों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ मौके पर मुख्य अतिथि पद्मश्री अशोक भगत ने कहा कि किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए सिर्फ सरकारी व्यवस्था पर आस लगाना उचित नहीं है़ लोगों को स्वयं आगे आकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 5:51 AM

नामकुम : टाटीसिलवे युवा मंच द्वारा जयप्रभा कमला नेहरू बालिक विद्यालय में रविवार को मेधावी बच्चों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ मौके पर मुख्य अतिथि पद्मश्री अशोक भगत ने कहा कि किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए सिर्फ सरकारी व्यवस्था पर आस लगाना उचित नहीं है़

लोगों को स्वयं आगे आकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना होगा़ वर्तमान समय में बच्चों में संस्कारों की कमी देखने को मिलती है, ऐसे में यह आवश्यक है कि इस स्थिति में बदलाव लाया जाये. वहीं विशिष्ट अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष सुंदरी तिर्की ने युवा मंच द्वारा पांच बच्चों को नामित करने को कहा तथा उनकी पढ़ाई की व्यक्तिगत जिम्मेवारी लेने की घोषणा की.

कार्यक्रम के दौरान टाटीसिलवे उवि, चिलदाग उवि, हंसराज वाधवा उवि,स्वर्णरेख पब्लिक स्कूल, संत कैथरिन उवि तथा गोंदली पोखर उवि के 41 बच्चों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया़ उक्त 41 बच्चों में प्रथम तीन स्थान पर आनेवालों को वैक्सपोल इंडस्ट्रीज लिमिटेड की ओर से क्रमश: 2100, 2100 व 1100 रुपया दिया गया. इस अवसर पर मंच के संरक्षक अशोक मिश्र, पंकज मिश्र, गणोश लाल, अर्चना मिश्र आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version