दो चापानल खराब, आठ से अधिक कुएं सूख चुके

इलाके से गुजरी पाइपलाइन से भरते हैं पानी तालाब में करते हैं नहाने व कपड़ा धोने का काम रांची : बुधिया बगान चुटिया के लोग पानी की कमी से प्रतिदिन परेशान होते हैं. मोहल्ले के युवा जहां प्रतिदिन पानी की तलाश में साइकिल में बाल्टी टांग कर निकलते हैं, वहीं महिलाएं बगल के ही एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 6:00 AM
इलाके से गुजरी पाइपलाइन से भरते हैं पानी
तालाब में करते हैं नहाने व कपड़ा धोने का काम
रांची : बुधिया बगान चुटिया के लोग पानी की कमी से प्रतिदिन परेशान होते हैं. मोहल्ले के युवा जहां प्रतिदिन पानी की तलाश में साइकिल में बाल्टी टांग कर निकलते हैं, वहीं महिलाएं बगल के ही एक गड्ढे के समीप जाकर खड़ी हो जाती हैं. यहां पर पाइपलाइन बिछायी हुई है.
जिससे दिन में प्रतिदिन दो से तीन घंटे पानी निकलता है. जैसे ही पाइपलाइन से पानी निकलना प्रारंभ होता है, यहां पर लोग अपने बरतन को पाइपलाइन के समक्ष रखते हैं. फिर उसमें पानी भर कर अपने घर के लिए निकलते हैं.
लोगों का यह भी कहना है कि अगर नियमित रूप से इस पाइपलाइन से पानी निकले, तो पेयजल की किल्लत से काफी हद तक निबटा जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version