संघ ने निजीकरण का किया विरोध

रांचीः अभियंता दिवस के मौके पर विद्युत डिप्लोमा अभियंता संघ की बैठक में सदस्यों ने रांची व जमशेदपुर की बिजली वितरण व्यवस्था फ्रेंचाइजी को देने का विरोध किया. सदस्यों ने बोर्ड से पांच दिसंबर 2012 को हड़ताल के दौरान किये गये केस को वापस लेने, संघ के सदस्यों को एमएससीपी का लाभ देने, पतरातू के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2013 3:36 AM

रांचीः अभियंता दिवस के मौके पर विद्युत डिप्लोमा अभियंता संघ की बैठक में सदस्यों ने रांची व जमशेदपुर की बिजली वितरण व्यवस्था फ्रेंचाइजी को देने का विरोध किया.

सदस्यों ने बोर्ड से पांच दिसंबर 2012 को हड़ताल के दौरान किये गये केस को वापस लेने, संघ के सदस्यों को एमएससीपी का लाभ देने, पतरातू के संचालन अभियंताओं को दस माह का वेतन देने, अनुबंधित नियुक्ति अभियंताओं को नियमित करने, डिप्लोमा अभियंताओं को उच्च पद पर प्रोन्नति देने, कर्मचारी संवर्ग से डिप्लोमा किये कर्मचारियों को कनीय विद्युत अभियंता के रूप में नियुक्त करने की मांग की गयी.

तय किया गया कि 20 सितंबर को फ्रेंचाइजी व बोर्ड के विखंडन समेत अन्य मांगों को लेकर संघ का प्रतिनिधिमंडल बोर्ड प्रबंधन से मिलेगा. तीन अक्तूबर को फ्रेंचाइजी के विरोध में प्रदर्शन का भी फैसला लिया गया. अखिलेश सिंह, पीके जायसवाल, ओम सीता राम, लालजी महतो, उदय शंकर केशरी, जेपीएन सिंह, अवधेश, पंकज जायसवाल, दीपक खाती समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version