चेंबर चुनाव : नामांकन आज भर

रांचीः फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन है. दिन के तीन बजे तक नामांकन किये जा सकेंगे. इसके बाद स्क्रूटनी की जायेगी. 20 सितंबर तक नाम वापसी हो सकेगी. रविवार को बिकास सिंह व सुरेश अग्रवाल की टीम ने नामांकन दाखिल किया. सुरेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2013 3:37 AM

रांचीः फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन है. दिन के तीन बजे तक नामांकन किये जा सकेंगे. इसके बाद स्क्रूटनी की जायेगी. 20 सितंबर तक नाम वापसी हो सकेगी. रविवार को बिकास सिंह व सुरेश अग्रवाल की टीम ने नामांकन दाखिल किया.

सुरेश टीम ने किया नामांकन

रांचीः सुरेशचंद्र अग्रवाल की टीम के 25 लोगों ने रविवार को नामांकन भरा. इस दौरान सुरेशचंद्र अग्रवाल, अर्जुन जालान, मनोज नरेडी, सज्जन सर्राफ, मनोज बजाज, प्रमोद सारस्वत, अनिल अग्रवाल, किशोर मंत्री, काशी कनोई, ललित पोद्दार, प्रदीप राजगढ़िया, प्रवीण लोहिया, राहुल साबू, किशन साबू, विनोद जैन, आनंद धानुका, मुकुल तनेजा, राजेश गुप्ता, प्रेम कटारु का, सुनील पोद्दार, विवेक रायसुराना, आत्मजीत सिंह, आरडी सिंह, गोपाल अग्रवाल, संजय बुधिया, राजेश खन्ना, प्रकाश बजाज, कैलाश सिंघानिया, बसंत मित्तल, अमरचंद बेगानी, अशोक नारसरिया, सुरेश जैन, किशन पोद्दार, सुनील गुप्ता, महावीर बोड़ा, विश्वनाथ जाजोदिया, राजकुमार अग्रवाल, नवरतन अग्रवाल, चेतन अग्रवाल, कमल अग्रवाल आदि मौजूद थे.

बिकास टीम ने भरे परचे

रांचीः बिकास सिंह टीम के सात लोगों ने नामांकन किया गया. इसमें बिकास सिंह के साथ रतन मोदी, प्रदीप जैन, तुलसी पटेल, विनय अग्रवाल, रंजीत गाड़ोदिया व शरद पोद्दार शामिल हैं. इसके बाद सदस्यों ने मोरहाबादी स्थित गांधी प्रतिमा के सामने व्यवसायी हित में काम करने की शपथ ली. फिर सभा हुई. प्रदीप जैन ने कहा कि आयातित खाद्यान्न पर टैक्स न लगे, इसका प्रयास होगा. रंजीत टिबड़ेवाल, रवि रोहतगी, संजय माहुरी, नरेंद्र बड़जात्या, शंभु गुप्ता, विजय साहू, सत्येंद्र चोपड़ा, हर्ष ठक्कर, अरुण छावछरिया उपस्थित थे. शनिवार को पवन शर्मा, जेपी शर्मा, कुणाल अजमानी, दीनदयाल वर्णवाल, श्याम सुंदर अग्रवाल, शैलेश अग्रवाल, अंजलि जैन, रवि भट्ट, जवाहर तनेजा, बनवारी खिरवाल व राम बांगड़ ने परचे भरे थे.

Next Article

Exit mobile version